1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अगर आप भी किसी कंपनी या कार्यालय में जॉब करते है। या फिर आप एक स्टूडेंट है और आप एक दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। कंपनी, ऑफिस या स्कूल से छुट्टी प्राप्त करने के लिए हमारे को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होता हैं। इसके बाद छुट्टी की अनुमति मिलने के बाद आप छुट्टी ले सकते हैं।

1 Din Ki Chutti Ke Liye Application

आज हम आपको एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसका हिन्दी और अंग्रेजी फॉर्मेट लिखकर बताएंगे। ताकि आपको जब भी एक दिन का अवकाश लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना हो तो आप आसानी से खुद से लिख सकें।

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – स्कूल, कॉलेज के लिए

सबसे पहले हम स्कूल या स्कूल से एक दिन की छुट्टी प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र कैसे लिखें का फॉर्मेट देख लेते हैं।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने विधालय,कॉलेज का नाम लिखें)

(पूरा पता लिखें)

विषय – 1 दिन की छुट्टी लेने के लिए आवेदन-पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके स्कूल का कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ। कल शाम को मुझे अचानक बुखार आ गई। इस कारण आज में स्कूल आने में असमर्थ हूँ, डॉक्टर ने मुझे एक दिन का आराम करने की सलाह दी हैं। ताकि मैं घर पर रहकर फिर से स्वस्थ हो सकूँ, इसलिए मुझे एक दिन____(दिनाँक लिखें) को छुट्टी की आवश्यकता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 1 दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

दिनाँक –

इसे भी पढ़ें – आधे दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

कंपनी में एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब,

(कंपनी का नाम लिखें)

(कंपनी का एड्रैस लिखें)

विषय – पिताजी का ईलाज कराने हेतु एक दिन की छुट्टी हेतु आवेदन-पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आशीष कुमार आपके कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ। मेरे पिताजी के कल रात को अचानक सीने मे दर्द होने के कारण। मुझे आज पिताजी को डॉक्टर के पास दवा दिलाने के लिए लेकर जाना हैं। इसलिए मैं कल दिनाँक______(दिनाँक लिखें) को कंपनी में अनुपस्थित रहूँगा।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मुझे 1 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पद –

मोबाईल नंबर –

दिनाँक –

हस्ताक्षर –

इस तरह से आप 1 दिन की छुट्टी लेने के स्कूल, कॉलेज और कंपनी या कार्यालय मे आवेदन पत्र लिख सकते हैं। और एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं।

1 Din Ki Chutti Ke Liye Application लिखते समय ध्यान रखें जरूरी बातें ?

  • अभिवादन – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आवेदन को सही प्राधिकारी ( जैसे कक्षा अध्यापक, प्रधानाचार्य, मैनेजर साहब) आदि से संबोधित करें।
  • आवेदन पत्र का विषय आपको संक्षेप में और स्पष्ट लिखें।
  • छुट्टी लेने का कारण जरूर लिखें।
  • छुट्टी कितने दिन की चाहिए, दिन और दिनाँक को आवेदन पत्र में जरूर लिखें।
  • धन्यवाद नोट के साथ आवेदन पत्र का समापन करें।
  • आवेदन पत्र में अपना विवरण जैसे – नाम, कक्षा या पद, मोबाईल नंबर, पता, दिनाँक, हस्ताक्षर आदि जरूर लिखें।

एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

अन्य सम्बन्धित लेख –

ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें ?बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र लिखना सीखें ?
बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?शादी के लिए छुट्टी हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Leave a Comment