स्कूल, कॉलेज में टीचर की जॉब करने के लिए प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। जैसा की आपको मालूम हैं किसी भी स्कूल या फिर कॉलेज में टीचर की नौकरी पाने के लिए आवेदन पत्र लिखकर देना होता हैं। आज आपको इस लेख में हम शिक्षक की नौकरी के लिए एप्लीकेशन लिखना सिखाने जा रहे हैं।

शिक्षक का पद एक महत्वपूर्ण पूर्ण पद होता हैं। इसलिए आप जब भी शिक्षक पद (Teacher) जॉब के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है तो आपको अपनी डिग्री और आपके पास शिक्षक के रूप में पढ़ाने का कितने साल का अनुभव है, इसके बारें में जरूर लिखना चाहिए। ताकि आपको टीचर की जॉब मिलने की संभावना ज्यादा हो जाएं। टीचर जॉब के लिए जब भी आप आवेदन पत्र लिख रहे है तो आपका आवेदन पत्र प्रभावी होना चाहिए। आगे हम आपको टीचर जॉब एप्लीकेशन लेटर फॉर्मेट बता रहे है। आप भी इस तरह से शिक्षक पद के लिए पत्र लिख सकेंगे।
टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
(स्कूल, कॉलेज का नाम लिखें)
(स्कूल, कॉलेज का पर पता लिखें)
विषय – शिक्षक की नौकरी हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं______(आपका नाम लिखें) हैं। मैं एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10वीं कक्षा को अंग्रेजी विषय पढ़ाता हूँ। इस स्कूल में मेरे क्लास में 80 बच्चे हैं। पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड कक्षा में मेरे अंग्रेजी विषय में सभी स्टूडेंट अच्छे अंकों के साथ पास हुए हैं। मेरा पढ़ाने का तरीका बच्चों को बहुत पसंद हैं। में सभी टॉपिक को छोटे -छोटे भाग में बाँट कर पढ़ाता हूँ। जिससे बच्चों को समझने में आसानी हो जाती हैं। मैंने आज सुबह अखबार में एक विज्ञापन पढा जिसमें आपके स्कूल में अंग्रेजी विषय के टीचर की आवश्यकता होना बताया हैं।
इसलिए में इस आवेदन पत्र के माध्यम से अंग्रेजी सब्जेक्ट टीचर के लिए आवेदन करना चाहता हूँ। मैंने इस आवेदन पत्र के साथ आपने सभी आवश्यक डॉक्युमेंट मार्कशीट, डिग्री, अंग्रेजी पढ़ाने का अनुभव प्रमाण पत्र आदि को संलग्न कर दिया हैं।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मुझे पाने स्कूल में अंग्रेजी विषय को पढ़ाने का मौका दें। आपको भरोसा दिलाता हूँ की मैं अपने कुशल अनुभव व ज्ञान से समस्त विधालय के विधार्थीयों का उचित मार्गदर्शन करूंगा।
सधन्यवाद !
भवदीय,
नाम –
पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
Application for Teacher Job in English
To,
The Principal,
[School, College Name]
[Address]
Date –
Subject – An Application for teaching job.
Respected Sir,
I am applying for a teaching position in your school. I have Completed M.sc in Rajasthan University. I have a teaching experience of 6 years. I am very hard working and dedicated my work.
So I would like to use my experiences and skills in your school. kindly accept my resume. if you find me eligible for this post you can call me in this number______
Thanking you,
Yours Sincerely
Your Name –
Address –
Contact Number –
Signature –
प्राइवेट स्कूल में जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
आप प्राइवेट स्कूल में टीचर की जॉब करने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको Teacher Job Application Letter हिन्दी और अंग्रेजी में लेटर लिखना का फॉर्मेट बताया है। आप घर हिन्दी में एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो हिन्दी में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है।
अन्य सम्बन्धित लेख –