आप भी अपने मोहल्ले, गाँव, कॉलोनी में हो रही बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं। अनियमित बिजली कटौती होने से हमारे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जैसे बार-बार बिजली कटौती होने से पढ़ाई में व्यवधान होता हैं। इसके साथ ही बिजली कटौती से बिजली से चलने वाले सभी उपकरण जैसे बल्ब,पंखा, कुलर आदि बंद हो जाते हैं। इससे बड़े, बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

अपने क्षेत्र में हो रही अत्यधिक बिजली कटौती से परेशान होकर अगर आप भी अपने बिजली विभाग के कार्यालय में एक शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो आप नीचे बताएं फॉर्मेट को देखकर बिजली कटौती की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत पत्र लिख सकते हैं।
बिजली की कटौती बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
सहायक अभियंता महोदय,
(बिजली विभाग/कंपनी का नाम,पता लिखें)
दिनाँक –
विषय – बिजली कटौती कम करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं इस पत्र के माध्यम से हमारे क्षेत्र में पिछले 15 दिन से हो रही लगातार अनियमित बिजली कटौती की और आपका ध्यान खिचना चाहता हूँ। अनियमित बिजली कटौती होने से हमारे क्षेत्र में बिजली कभी-कभी तो पूरे दिन और रात में एक बार भी नहीं आती हैं। और क्षेत्र के बच्चों के बोर्ड परीक्षा के एग्जाम अगले महीने में होने के कारण उनको रात में पढ़ाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। गर्मी के मौसम में बार-बार होने वाली बिजली कटौती से लाइट, पंखे, कुलर नहीं चलने से बच्चे, बुजुर्ग सभी परेशान हो रहे हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप हमारे क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली कटौती की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कृपा करें। जिसके लिए हम सब क्षेत्रवासी आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम –
पूरा पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
आप इस तरह से अपने क्षेत्र, वार्ड, मोहल्ले और गाँव में होने वाले बार-बार बिजली कटौती के कारण बिजली विभाग अधिकारी को पत्र लिखकर दे सकते हैं।
बिजली कटौती कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आवश्यक बातें ?
- बिजली कटौती कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आवेदन पत्र आपको आदरणीय, महोदय, अभिवादन के साथ लिखना शुरू करना हैं।
- अपने बिजली विभाग बोर्ड/ बिजली कंपनी का नाम जरूर लिखें।
- आपके क्षेत्र, वार्ड, मोहल्ला का पूरा पता जरूर लिखें। ताकि बिजली विभाग के द्वारा अनियमित बिजली कटौती का उचित कारण पता करके बिजली कटौती की समस्या को जल्द ही दूर किया जा सकें।
- बिजली कटौती कितने दिनों से हो रही हैं। पत्र में जरूर लिखें।
- शिकायत पत्र में बिजली कटौती से होने वाली लोगों की परेशानी का वर्णन जरूर करें।
- पत्र का समापन “सादर निवेदन है की ” आदि शब्दों के साथ करें।
- शिकायत पत्र में अपना, नाम, पता, फोन नंबर, हस्ताक्षर आदि जरूर लिखें।
इन बातों का ध्यान रखकर अगर आप बिजली विभाग के अधिकारी की बिजली कटौती कम करने के लिए एक प्रभावी प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
बिजली विभाग से सम्बन्धित अन्य लेख –