स्कूल में दाखिले के आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

स्कूल में प्रवेश (Admission) लेने के लिए विधालय में School Admission Application लिखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में आपको विधालय में दाखिला लेने के लिए स्कूल में आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। इसका हिंदी में फॉर्मेट आपको लिखकर बता रहें हैं।

school admission application in hindi

अगर आप एक अभिभावक हैं तो अपने बच्चे का स्कूल/विधालय में दाखिला लेने के लिए आप इस तरह प्रार्थना पत्र लिख सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – स्कूल प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

School Admission Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

(स्कूल/विधालय का नाम लिखें)

(स्कूल का पूरा एड्रैस लिखें)

विषय – विधालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय, सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम राजेश कुमार हैं। मैं पूरे सम्मान के साथ आपसे अनुरोध करता हूँ । मैं आपके विधालय में अपने पुत्र आकाश कुमार का 8वी कक्षा में नामांकन कराना चाहता हूँ, जिसके लिए विचार करें। आपके विधालय में मेरे बड़े भाई ने अध्ययन किया हैं। जो अभी राजकीय सेवा में अच्छे पद पर कार्यरत हैं। अगर मेरे पुत्र का नामांकन आपके इस विधालय में होता हैं तो यह मेरे लिए गौरवान्वित की बात होगी।

महोदय, मेरे पुत्र राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में कक्षा 7 में 96 प्रतिशत मार्क के साथ उत्तीर्ण हुआ हैं। यदि आप मेरे इस अनुरोध पर विचार करते हैं तो मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा। सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

विधालय में दाखिला लेने के लिए आप इस तरह से हिंदी में प्रधानाध्यापक जी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।

अगर आपके दोस्तों विधालय में दाखिले के ली आवेदन पत्र कैसे लिखें को लेकर किसी तरह के कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करने के बाद पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment