नौकरी छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर कैसे लिखें | Job Resignation Letter

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आप भी किसी कंपनी, ऑफिस या शिक्षण संस्थान में जॉब कर रहे हैं। लेकिन किसी वजह से अपनी जॉब को छोड़ना चाहते हैं। नियमों के अनुसार आप सभी को मालूम है किसी भी जॉब को छोड़ने से पहले आपको आप जहाँ पर जॉब कर रहे है वहाँ पर आपको एक जॉब रिजाइन लेटर लिखकर देना होता हैं। तब ही आप जॉब को छोड़ सकते हैं। अगर आपको जॉब रिजाइन लेटर लिखना नहीं आता हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको Job Resign Letter Hindi में लिखना सीखाने वाले हैं।

resign letter in hindi

कभी-कभी हमारे सामने कुछ ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती हैं। जिनके कारण हमारे को ऑफिस या कंपनी को छोड़ना पड़ता हैं। कई बार हमारे जॉब छोड़ने के कारण पर्सनल या प्रोफेशनल अन्य कारण भी हो सकते हैं।

जॉब रिजाइन करने से पहले ध्यान देने योग्य मुख्य बातें ?

देखिए जॉब छोड़ने का कारण कुछ भी हो सकता हैं। लेकिन आपको जॉब रिजाइन करते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

1. रिजाइन लेटर देने से पहले अपने बॉस से जरूर बात करें – आप जब भी नौकरी से रिजाइन कर रहे है। उससे पहले आपको अपने कंपनी के बॉस से मौखिक रूप से बात जरूर करनी चाहिए। इसके बाद ही आपको कंपनी से जॉब छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर लिखना चाहिए।

2. रिजाइन लेटर में जॉब छोड़ने का कारण स्पष्ट लिखें – रिजाइन लेटर में आपको जॉब छोड़ने का सही कारण जरूर लिखना चाहिए।

3. विनम्र भाषा का प्रयोग करें – रिजाइन लेटर लिखते समय आपको विनम्र और स्पष्ट भाषा का उपयोग करना हैं। ताकि जॉब छोड़ने के बाद भी आपके सम्बन्ध पहले की तरह बने रहे।

यह कुछ सामान्य बातें है जिनका आपको रिजाइन लेटर लिखते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए। अब हम जॉब छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर कैसे लिखते हैं का फॉर्मेट देख लेते हैं।

जॉब रिजाइन लेटर फॉर्मेट इन हिन्दी – Resign Letter Format

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

_______(कंपनी, ऑफिस का नाम लिखें)

______(शहर का नाम लिखें)

विषय – नौकरी से रिजाइन करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मैं____(अपना पूरा नाम लिखें) आपकी कंपनी____(कंपनी का नाम लिखें) में_____(पद का नाम लिखें) के पद पर पिछले 5 साल से कार्यरत हूँ। मैंने आपकी कंपनी को _____(साल) में जॉइन किया था। मेरा चयन दूसरी कंपनी____(कंपनी का नाम लिखें) मैनेजर____(पद लिखें) के पद पर हो गया हैं।

मैंने आपकी कंपनी में कार्य करते हुए अनेक प्रकार के अनुभव प्राप्त किए हैं। यही अनुभव में अपने साथ लेकर जा रहा हूँ। मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ की आपकी यह कंपनी शिखर तक पहुंचे।

अत: आपसे अनुरोध है की आप मेरा____(पद लिखें) से इस्तीफा पत्र _____दिनाँक से स्वीकार करने की कृपा करें।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पद –

हस्ताक्षर –

मोबाईल नंबर –

दिनाँक –

नौकरी छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर लिखना सीखें ?

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

(कंपनी का नाम लिखें)

(कंपनी का पता लिखें)

विषय – नौकरी से इस्तीफा देने हेतु।

महोदय,

मैं मोहन लाल आपकी कंपनी में 2020 से कंप्युटर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। अभी मेरा चयन लोअर डिवीजन क्लर्क में हो गया हैं। मुझे इस महीने ही पदभार ग्रहण करना हैं। इस कारण में अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।

आपकी कंपनी में कार्य करते हुए मुझे 4 साल में बहुत कुछ सीखने को मिला हैं। मगर अब मैं अपने केरियर के विकास के लिए सरकारी सेवा में जाना चाहता हूँ। ईश्वर से कामना करता हूँ की आपकी कंपनी शिखर तह पहुँचे।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरा इस्तीफा दिनाँक_______(इस्तीफा देने की दिनाँक लिखें) स्वीकार करने की कृपा करें।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम – मोहन लाल

पद – कंप्युटर ऑपरेटर

हस्ताक्षर –

फोन नंबर –

दिनाँक –

सम्बन्धित लेख –

ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ?
बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आप इस तरह से नौकरी छोड़ने या जॉब से रिजाइन देने के लिए अपनी कंपनी/ऑफिस से हिन्दी में रिजाइन लेटर लिखकर दें सकते हैं। अगर आपके जॉब रिजाइन के लिए लेटर कैसे लिखें को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment