अपनी आवासीय भूमि का पट्टा बनाने के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत के सरपंच को आवेदन पत्र लिखना चाहते है। अगर आपकी भी आवासीय पुश्तैनी जमीन का पट्टा नहीं बना हुआ है तो आप अपने ग्राम/गाँव के सरपंच को अपनी भूमि का पट्टा जारी कराने के लिए एक एप्लीकेशन लिख कसते है और अपनी जमीन का पट्टा बनवा सकते हैं।
आज हम आपको जमीन का पट्टा कैसे बनाएं की जानकारी देने के साथ ही आप पट्टा बनवाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। अपनी जमीन का पट्टा बनाने के लिए आपको कौन-कौनसे डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ती हैं। आबादी या आवासीय जमीन का पट्टा कैसे बनाएं की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़ें।
जमीन का पट्टा बनवाने के लिए सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
ग्राम पंचायत_______
पंचायत समिति_____
जिला का नाम_____
विषय – पुश्तैनी आवासीय भूमि का पट्टा जारी कराने बाबत् आवेदन पत्र।
मान्यवर,
उपरोक्त विषयान्तर्गत है की मैं श्री / श्रीमती___________(नाम लिखें) पिता/पति________जाति____वार्ड न. _______(अपना वार्ड नंबर लिखें) ग्राम______पंचायत_____का निवासी हूँ। मेरा आबादी भूमि में लगभग______वर्षों से रिहायशी मकान हैं। जिसकी नाप एवं आस पड़ोस निम्नानुसार हैं –
नाप – व सीमाएं –
पूर्व में
पश्चिम में
उत्तर में
दक्षिण में
मेरे उपरोक्तानुसार मेरा मकान / भूखंड है जो विवाद रहित हैं, जिस पर अन्य किसी की उज्रदारी नहीं हैं। मुझे पट्टे की आवश्यकता है और इससे पूर्व मैंने या मेरे परिवार के किसी सदस्य ने मकान / भूखंड का पट्टा जारी नहीं करवाया हैं। अत: आप पट्टा जारी करने की कृपा करावे।
संलग्न दस्तावेज –
- 100 रुपये स्टाम्प पर शपथ पत्र
- आधार कार्ड प्रति
- राशन कार्ड प्रति
- परिचय पत्र की प्रति
- स्थल का फोटो ग्राफ।
हस्ताक्षर – _________
नाम –
पिता / पति का नाम –
वार्ड नंबर –
ग्राम पंचायत –
अपनी घर या मकान आदि की जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत के सरपंच को इस तरह से आवेदन पत्र लिखकर दे सकते है और अपनी भूमि का पट्टा बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ?
गाँव में घर का पट्टा कैसे बनायें ?
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है और आप अपने घर की पुश्तैनी जमीन का पट्टा बनवाना चाहते है तो आप अपने गाँव की ग्राम पंचायत के सरपंच को अपने मकान की जमीन का पट्टा बनाने के लिए आवेदन-पत्र लिखकर दें सकते हैं। आपको आवेदन पत्र के साथ अपनी आवश्यक डॉक्युमेंट की प्रति को जरूर अटैच करना हैं। आपके पट्टा के लिए आवेदन करने के लिए ग्राम के सरपंच के द्वारा पट्टा जारी करने की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पट्टा जारी कर दिया जाएगा।
आपके दोस्तों जमीन का पट्टा जारी कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।