मोबाईल चोरी होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

बस ट्रेन में यात्रा करते समय अगर आपका भी मोबाईल किसी नए चोरी कर लिया हैं। आप मोबाईल चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराना चाहते हैं। लेकिन आपको मोबाईल चोरी की एप्लीकेशन लिखना नहीं आता हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मोबाईल या फोन चोरी हो जाने पर थाने में शिकायत पत्र कैसे लिखें की जानकारी देने जा रहे हैं।

mobile chori application in hindi

कभी भी मोबाईल के चोरी हो जाने पर आपको पुलिस थाने में शिकायत जरूर दर्ज करवानी चाहिए। ताकि मोबाईल चोरी हो जाने के बाद वापिस मिलने में आसानी हो सकें। मोबाईल चोरी शिकायत पत्र का हिन्दी फॉर्मेट Mobile Chori Application In Hindi आपको यहाँ पर लिखकर बता रहे हैं।

मोबाईल खो जाने या चोरी हो जाने पर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान थाना अध्यक्ष,

(पुलिस थाना का नाम व पूरा एड्रैस लिखें)

विषय – मोबाईल चोरी होने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र।

महोदय,

मैं_______पुत्र श्री_______ग्राम_____का निवासी हूँ। कल मैं जयपुर से बस में सवार होकर अपने घर आ रहा था। बस में मेरे जेब से किसी ने मेरा मोबाईल चोरी कर लिया था। मेरा मोबाईल________(मोबाईल का मॉडल लिखें) जिसका____आईएमईआई नंबर_____हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे मोबाईल चोरी होने के संदर्भ में उचित कारवाई करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

प्रार्थी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

मोबाईल चोरी होने पर FIR एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

(पुलिस स्टेशन का नाम, पता लिखें)

विषय – मोबाईल फोन चोरी होने हो जाने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र।

महोदय,

निवेदन है की प्रार्थी_______पुत्र श्री_______उम्र______का_____निवासी हैं। आज दिनाँक_____सुबह प्रार्थी अपने घर से बाजार जाते समय बाजार में लोगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण किसी अनजान व्यक्ति ने प्रार्थी का जीब काटकर मोबाईल निकाल लिया। प्रार्थी को मालूम चलने पर आस-पास के लोगों से मोबाईल के बारे में पूछताछ की लेकिन मोबाईल के बारे में कोई उचित जानकारी नहीं मिली।

मोबाईल की जानकारी इस प्रकार हैं –

  • मोबाईल का मॉडल व कलर –
  • मोबाईल में लगी हुई सिम का नंबर –
  • आईएमईआई नंबर –

अत: श्रीमान से निवेदन है की उपरोक्त संदर्भ में शिकायत दर्ज कर जल्द से जल्द कारवाई करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आबहरी रहूँगा।

सधन्यवाद !

प्रार्थी

नाम –

पता –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इस तरह से आप अपना मोबाईल फोन चोरी हो जाने पर पुलिस थाने में एक शिकायत पत्र लिखकर दे सकते हैं।

मोबाईल चोरी हो जाने पर इन बातों का रखे ध्यान –

जब कभी भी आपका मोबाईल चोरी हो जाता है तो आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए –

  1. मोबाईल फोन के चोरी हो जाने पर सबसे पहले मोबाईल में लगी हुई अपनी सिम कार्ड को बंद करा दें।
  2. इसके बाद आपको मोबाईल चोरी होने की पुलिस थाने में शिकायत जरूर दर्ज करानी चाहिए।
  3. अगर आप मोबाईल में मोबाईल बैंकिंग आदि का इस्तेमाल करते है तो उनको बैंक से या बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कुछ समय के लिए ब्लॉक करा दें।
  4. मोबाईल में अगर लोकेशन व जीपीएस चालू है तो मोबाईल की लोकेशन को ट्रैक करने का प्रयास जरूर करें।
  5. किसी दूसरे मोबाईल में अपने जीमेल अकाउंट को लॉगिन करने के बाद चोरी हुए मोबाईल से अपने जीमेल अकाउंट को हटा दें।

अगर दोस्तों आपके मोबाईल चोरी होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखते है को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment