नाली बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

अपने मोहल्ले, वार्ड या कॉलोनी में नाली बनवाने के लिए अपने गाँव के सरपंच या नगर पालिका, नगर निगम के अध्यक्ष को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी और बरसात का पानी निकलने के लिए समुचित नाली की व्यवस्था होनी जरूरी हैं। नालियों के नहीं बने होने से गंदा पानी सड़क पर बह जाता है। जिससे मलेरिया जैसी बीमारियाँ और पैदल और वाहन से चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

nali banwane ke liye application

आपके भी गली, मोहल्ले और वार्ड आदि में नाली नहीं बनी हुई है और आप नाली बनाने के लिए सरपंच, नगर पालिका अध्यक्ष को एप्लीकेशन लिखना चाहते है। हम आपको Nali Banwane Ke Liye Application हिंदी में कैसे लिखें का फॉर्मेट बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – बिजली का बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

नाली बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

आप नाली बनवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को एप्लीकेशन लिखकर देना चाहते है तो आप इस तरह से नगर पालिका में आवेदन पत्र लिख सकते हैं –

सेवा में,

नगर पालिका अध्यक्ष,

(शहर, जिला का नाम)

विषय – नाली बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मैं________पुत्र श्री________ग्राम______वार्ड नंबर______का निवासी हूँ। हमारे वार्ड में नालियों का नहीं बना होना सभी वार्ड वासियों की मुख्य समस्या हैं। वार्ड में नालियाँ नहीं बनी होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क और रास्ते में इकट्ठा हो जाता हैं। जिससे वार्ड में गंदे पानी में मच्छर और मलेरियाँ जैसी बीमारियाँ का प्रकोप देखने को मिलता हैं। दूषित जल जगह-जगह इकट्ठा होने से आएं दिन पैदल और वाहन से चलने वाले लोग फिसलकर गिर जाते हैं। और इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप हमारे वार्ड में नालियों का निर्माण कराने की कृपा करें। जिससे हमारे वार्ड का दूषित पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था हो सकें। आपसे इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा हैं।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इसे भी पढ़ें – मोहल्ले की साफ सफाई के लिए नगर निगम के अध्यक्ष को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

नाली निर्माण के लिए सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

श्रीमान सरपंच महोदय,

(ग्राम पंचायत का नाम लिखें)

विषय – नालियाँ बनाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम______हैं। हमारे मोहल्ले______(मोहल्ले का नाम) में नालियाँ नहीं बनी हुई हैं। इस कारण समुचित दूषित जल की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन मकानों से निकलने वाला और बरसात का दूषित पानी रास्ते में जमा हो जाता हैं। मोहहले में जगह-जगह दूषित पानी जमा होने से मलेरिया जैसी बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती हैं। रास्ते में गंदा पानी जमा होने से स्कूल जाने वाले बच्चों और लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप हमरे मोहल्ले में नालियाँ का निर्माण कराने की कृपा करें। जिसके लिए हम सब मोहल्ले वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पूरा पता –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

अपने मोहल्ले, गाँव और वार्ड, कॉलोनी में नालियाँ नहीं बनी होने पर आप इस तरह से नाली बनवाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

Leave a Comment