आपके भी गाँव, कस्बे या शहर में पक्की सड़क नहीं बनी होने के कारण आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आप भी अपने गाँव या शहर में सड़क का निर्माण कराने के लिए विधायक या नगर पालिका, नगर निगम अध्यक्ष को आवेदन पत्र लिखकर सड़क बनाने के लिए अनुरोध करना चाहते हैं। आज आपको इस आर्टिकल में हम गाँव, कस्बे से शहर को जोड़ने वाली सड़क का नहीं बनी होने पर या सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने पर सड़क की मरम्मत कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
सबसे पहले हम अपने गाँव या ढाणी, वार्ड में Sadak Nirman Ke Liye Application अपने क्षेत्र के विधायक (MLA) को कैसे लिखते हैं का हिंदी में फॉर्मेट बताने वाले हैं। ताकि आप भी अपने गाँव या वार्ड, मोहल्ला, कॉलोनी में सड़क बनवाने के लिए विधायक को अनुरोध पत्र लिख सकें।
इसे भी पढ़ें – अपने गाँव के सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सड़क निर्माण के लिए विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान विधायक महोदय,
अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखें
विषय – सड़क निर्माण कराने हेतु अनुरोध पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम_______हैं। मैं आपके_______विधानसभा क्षेत्र के_______गाँव का निवासी हूँ। हमारे गाँव की मुख्य सड़क अभी तक कच्ची और कंक्रीट से बनी हुई सड़क इस कारण बारिश के दिनों में सड़क खराब हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। कच्ची सड़क होने से बच्चों को स्कूल जाने मे दिक्कत होती हैं। सड़क में बड़े-बड़े गड्डे और बारिश का पानी जमा होने से खराब हो जाने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया हैं।
अत: आपसे अनुरोध है की आप हमारे गाँव में जल्द ही पक्की सड़क बनाने का कष्ट करें। जिसके लिए हम सभी गाँव वासी आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
पता –
फोन नंबर –
दिनाँक –
हस्ताक्षर –
इसे भी पढ़ें – बिजली का बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
सड़क बनवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं ?
अगर आप नगर पालिका क्षेत्र में निवास करते है और अपने नगर पालिका के अध्यक्ष महोदय को अपने वार्ड में सड़क बनाने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आप नीचे बताएं फॉर्मेट को देखकर नगर पालिका में आवेदन पत्र लिख सकेंगे –
सेवा में,
श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष,
(नगर पालिका का नाम)
विषय – सड़क बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं नगर पालिका_____के वार्ड नंबर_____का निवासी हूँ। श्रीमान इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारे वार्ड की और आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे वार्ड में अभी भी कच्ची सड़क हैं। इस कारण बारिश होने पर सड़क कच्ची होने के कारण गड्डे में पानी इकट्ठा हो जाता हैं। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार यह कच्ची सड़क दुर्घटना का कारण भी बन जाती हैं।
अत: आपसे नम्र निवेदन है की हमारे वार्ड में पक्की सड़क का निर्माण किया जाएं। ताकि वार्ड वासियों को कच्ची सड़क से होने वाली परेशानी से निजात मिल सकें। इसके लिए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे।
धन्यवाद !
प्रार्थी
नाम –
वार्ड न. –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
अपने गाँव, वार्ड और कॉलोनी आदि में सड़क नहीं बनी होने पर आप अपने क्षेत्र के विधायक महोदय या नगर पालिका अध्यक्ष व नगर निगम अधिकारी को इस तरह से सड़क बनवाने के लिए आवेदन पत्र लिखकर दे सकते हैं।