सड़क की मरम्मत कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

अपनी कॉलोनी, वार्ड या गाँव की सड़क टूट जाने पर सड़क की मरम्मत कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष या अपने क्षेत्र के विधायक महोदय को आवेदन पत्र लिखकर देना चाहते हैं। अपने गाँव, मोहल्ले या वार्ड की मुख्य सड़क के टूट जाने या सड़क में जगह-जगह पर गड्डे हो जाने पर अगर आप नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र में निवास करते है तो नगर पालिका या नगर निगम के अध्यक्ष को सड़क की मरम्मत कराने के लिए एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है। और टूटी-फूटी सड़क की मरम्मत करवा सकते हैं।

sadak ki marmmat ke liye application

क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें का हिंदी में फॉर्मेट आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – सड़क निर्माण के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सड़क की मरम्मत कराने के लिए नगर पालिका को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

अपने वार्ड में या कॉलोनी, शहर में टूटी हुई सड़क की मरम्मत कराने के लिए आप नगर पालिका अध्यक्ष को इस तरह से हिंदी में प्रार्थना पत्र लिखकर दे सकते हैं –

सेवा में,

श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष,

(नगर पालिका का नाम लिखें)

विषय – सड़क की मरम्मत कराने के लिए आवेदन पत्र।

महोदयजी,

मैं चंदन कुमार (अपना नाम लिखें) वार्ड नंबर 10 का निवासी हूँ। इस आवेदन पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारे वार्ड की सड़कों की और आकर्षित करना चाहता हूँ। जो काफी सालों से टूटी-फूटी पड़ी हुई हैं। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण बरसात और घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता हैं। इससे वार्डवासियों और राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

अत: श्रीमान से निवेदन है की हमारे वार्ड की सड़कों की आप जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की कृपा करें। जिसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

नाम – चंदन कुमार

वार्ड नंबर – 10

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

सड़क की मरम्मत कराने हेतु विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान विधायक महोदय,

(अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखें)

विषय – टूटी सड़क की मरम्मत कराने हेतु आवेदन पत्र।

महाशय,

मेरा नाम______(अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके विधानसभा क्षेत्र_____का निवासी हूँ। हमारे गाँव______से_____शहर की और जाने वाली सड़क की हालत खराब हैं। सड़क में जगह-जगह गड्डे हो गए है इस कारण बरसात का पानी सड़क में पड़े गड्डो में भर जाता हैं। इस कारण ग्राम वासियों को रोजाना परेशानी का सामना पड़ता हैं। कई बार इन गड्डो के कारण राहगीर और बच्चे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

अत: आपसे निवेदन हैं की आप यथाशीघ्र हमारे गाँव से शहर की और जाने वाली सड़क की मरम्मत करवाएं। ताकि हमारे गाँव से शहर की और जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

आप इस तरह से अपने गाँव, मोहल्ला, वार्ड की सड़क मरम्मत कराने के लिए नगर पालिका, नगर निगम या विधायक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

सड़क की मरम्मत के लिए एप्लीकेशन लिखते समय जरूर ध्यान दें –

  • सड़क की मरम्मत के लिए आवेदन पत्र लिखते समय अपने गाँव, शहर का नाम जरूर लिखें।
  • आवेदन पत्र के विषय में सड़क की मरम्मत के लिए आवेदन पत्र लिखें।
  • सड़क की वर्तमान स्थिति के बारें में जरूर लिखें।
  • सड़क कितनी फूटी हुई है और सड़क में पड़े गड्डो के बारे में लिखें।

अन्य सम्बन्धित आर्टिकल –

सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
मोहल्ले की साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम अध्यक्ष को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

Leave a Comment