स्कूल में छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें – हिंदी और अंग्रेजी में

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आप एक स्टूडेंट है और आपको स्कूल में छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना हैं। आपको स्कूल के प्रिंसिपल को बीमार होने पर या आवश्यक कार्य के कारण छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख कर देना हैं। स्कूल/विधालय से छुट्टी की अनुमति लेने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए फॉर्मेट की तरह आवेदन पत्र लिख सकेंगे।

how to write leave application in school

कई स्टूडेंट्स को स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें का हिंदी फॉर्मेट पता नहीं होता हैं। इस कारण वे खुद से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन नहीं लिख पाते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इस तरह से स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख पाएंगे।

स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने स्कूल का नाम लिखें)

(स्कूल का पूरा पता लिखें)

विषय – बुखार होने पर 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदयजी,

मैं आपके विधालय का कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है की मुझे कल रात से तेज बुखार हैं। डॉक्टर ने मुझे 2 दिन तक दवा लेने और आराम करने की सलाह दी हैं। इस कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

दिनाँक –

स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप इस तरह से स्कूल लीव एप्लीकेशन इंग्लिश में लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

How to Write Leave Application School in English

To,

The Principal

Shree Public School

Jaipur (Rajasthan)

Subject – Application for Sick Leave.

Respected Sir / Madam,

I beg to say that I have been suffering from fever since last Night. So, I can not come to school today.

Kindly grant me leave for One Days.

Thank You,

Yours Obediently,

Name –

Class –

Roll Number –

Date –

इसे भी पढ़ें – स्कूल के हेडमास्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

स्कूल में अवकाश लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका ?

  • स्कूल में छुट्टी लेने का कारण आवेदन पत्र में लिखें।
  • आवेदन पत्र संक्षिप्त और विषय पर रहें।
  • छुट्टी लेने की सटीक दिनाँक जरूर लिखें।
  • अनुमोदन के लिए अनुरोध।
  • समापन धन्यवाद के साथ करें।
  • अपना नाम, कक्षा और रोल नंबर लिखें।

अपने स्कूल से आवश्यक या जरूरी कार्य जैसे बीमार, बुखार होने या अन्य कार्य हेतु छुट्टी लेने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखकर दे सकते हैं।

Leave a Comment