लड़ाई झगड़ा के संबंध में थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की लड़ाई झगड़ा हो जाने पर पुलिस थाना के प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ा होने पर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखना हैं। थाना के प्रभारी को शिकायत पत्र या एप्लीकेशन लिखते समय आपको कौन-कौनसी बातों को ध्यान रखना चाहिए। इस सभी के बारें में आगे हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

thane me application kaise likhe

अपने मोहल्ले, कॉलोनी, वार्ड व गाँव आदि में किसी वजह से लड़ाई-झगड़ा होने पर आप उचित कारवाई करने के लिए अपने क्षेत्र के पुलिस थाना अधिकारी को शिकायत पत्र लिखकर दे सकते हैं। लड़ाई होने पर थाने में आप नीचे बताएं फॉर्मेट की तरह आसानी से पुलिस थाना में शिकायत पत्र लिख सकेंगे।

लड़ाई झगड़ा होने पर थाने में शिकायत कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

पुलिस थाना__________(पुलिस थाना का नाम लिखें)

विषय – लड़ाई – झगड़े की शिकायत हेतु आवेदन पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम________हैं। मैं_________का निवासी हूँ। महोदयजी मेरे घर के पास रात में कुछ शरारती लड़के जोर से शोर-शराबा और गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं। मेरे समझाने पर वे मेरे साथ लड़ाई-झगड़ा करने लग जाते हैं। इस कारण मेरे घर में मेरे बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं और इससे सभी घर वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इन शरारती लड़कों का नाम__________हैं।

अत: मेरा आपसे अनुरोध है की आप जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाकर हमारी इस समस्या का समाधान करें। इसके लिए हम सब आपके आधारी रहेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इसे भी पढ़ें – जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

लड़ाई-झगड़ा की पुलिस थाना में शिकायत लिखते समय इन बातों का रखे ध्यान ?

पुलिस थाना में आपको शिकायत पत्र लिखते समय इन बातों का ध्यान रखना हैं –

  • शिकायत पत्र लिखकर देने वाले व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पूरा पता आदि जरूर लिखें।
  • घटना का स्थान, समय आदि लिखें।
  • घटना का पूर्ण विवरण शिकायत पत्र में लिखें।
  • अभियुक्तों (लड़ाई-झगड़ा करने वालों) का पूरा नाम, पिता का नाम, पता आदि को लिखें।

आप इस तरह से लड़ाई-झगड़ा होने पर आप अपने क्षेत्र के पुलिस थाना में शिकायत पत्र लिखकर थाना प्रभारी को दे सकते हैं और उचित कारवाई करवा सकते हैं।

Leave a Comment