अपने वार्ड, मोहल्ले या कॉलोनी, शहर की सड़क व गली में लगी हुई स्ट्रीट लाइट के खराब हो जाने पर आप स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए नगर पालिका या नगर निगम आदि में एप्लीकेशन लिखकर देना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की रोशनी के लिए लगी हुई स्ट्रीट लाइट यानि सड़क/रोड पर लगी हुई लाइट के खराब हो जाने पर स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।
सड़क पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट के खराब हो जाने पर आप एक आवेदन पत्र लिखकर स्ट्रीट लाइट को समय पर ठीक करवा सकते हैं। ताकि रात में अंधेरे के कारण लोगों को होने वाली परेशानी से बचा जा सकें।
इसे भी पढ़ें – नाली बनवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
स्ट्रीट लाइट या रोड लाइट के खराब हो जाने पर आप आप लाइट को ठीक कराने के लिए इस तरह से हिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान नगर आयुक्त
नगर निगम_______
(शहर का नाम लिखें)
दिनाँक –
विषय – खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारे वार्ड नंबर 15 की और आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे वार्ड में गली नंबर 2 में पोल पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट पिछले 5 दिन से नहीं चल रही हैं। इस कारण रात को अंधेरे में सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
अत: आपसे निवेदन हैं की आप जल्द से जल्द हमारे वार्ड की स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी वार्डवासी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद !
भवदीय
नाम –
पता –
वार्ड नंबर –
हस्ताक्षर –
इसे भी पढ़ें – सड़क निर्माण के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
रोड लाइट ठीक कराने के लिए नगर पालिका में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
सेवा में,
श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष,
(शहर का नाम लिखें)
विषय – रोड लाइट ठीक कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम_______हैं। मैं वार्ड नंबर 10 का निवासी हूँ। हमारे वार्ड की मुख्य सड़क की रोड लाइट पिछले 3 दिन से बंद पड़ी हैं। हमारे वार्ड की यह मुख्य सड़क होने के कारण रात में राह चलते लोगों को सड़क पर अंधेरा होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
अत: आपसे अनुरोध है की आप हमारे वार्ड की खराब बंद पड़ी रोड लाइट को जल्द चालू कराने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
वार्ड नंबर –
फोन नंबर –
दिनाँक –
इसे भी पढ़ें – स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
आप इस तरह मोहल्ले, वार्ड व कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट या रोड लाइट के खराब हो जाने पर एप्लीकेशन लिख सकते है और खराब लाइट को चालू करवा सकते हैं।