10वीं और 12वीं बोर्ड या कॉलेज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अगर आपके भी बोर्ड, कॉलेज परीक्षा के एडमिट कार्ड में यदि कोई त्रुटि है तो आप आवेदन पत्र लिखकर अपने एडमिट कार्ड में नाम आदि की त्रुटि को सही करवा सकते हैं।

अपने एडमिट कार्ड में अगर आपके भी नाम आदि में कोई गलती है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एडमिट कार्ड में नाम सुधार कराने के लिए हिंदी में आवेदन पत्र लिखकर बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – मार्कशीट में नाम सुधार कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
एडमिट कार्ड में नाम सुधार करवाने के लिए आवेदन पत्र ?
सेवा में,
श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय,
________कॉलेज का नाम
विषय – एडमिट कार्ड में नाम में सुधार कराने के लिए आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन हैं की मेरे स्नातक खण्ड-1 के एडमिट कार्ड में मेरा नाम Ramu Singh गलत अंकित हो गया हैं। जबकि मेरा सही नाम Ram Singh हैं।
अत: श्रीमान से प्रार्थना हैं की आप मेरे एडमिट कार्ड में दिए गए नाम में सुधार कराने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
पिता का नाम –
वर्ग –
रोल नंबर –
क्रमांक –
मोबाईल नंबर –
इसे भी पढ़ें – प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
Application for Name Correction in Admit Card In English
To,
The Principal,
University / School Name
City Name________
Subject – Request Letter for Name Correction In Admit Card.
Respected Sir / Madam,
With due respect I would like to inform you that me name is______[Your Name]. I am a student of class____[Your Class] of your reputed school.
I am writing this letter to inform. I am_____[Your Name] Reg. No._____[Your registration number] to apply for name correction on my admit card. My Correct Name is______[Your Correct Name] but is is misspelled as______[Your Wrong Name] on my Admit Card.
Therefore I request you to kindly correct my name in admit card. I shall be thankful to you for this.
Thanking You,
Yours Faithfully
Name –
Class –
Roll No. –
Date –
इस तरह से आप अपने एडमिट कार्ड में नाम में सुधार करवाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आपके एडमिट कार्ड में नाम सुधार कैसे कराएं को लेकर किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।