बैंक पासबुक में नाम सुधार कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

अपने बैंक अकाउंट की पासबुक में अगर आपके नाम में स्पेलिंग आदि में किसी तरह की कोई गलती हैं और आप अपने बैंक पासबुक में दर्ज नाम में सुधार कराना चाहते हैं। आप अपने बैंक ब्रांच के मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिखकर देने के बाद बैंक पासबुक नाम में करेक्शन करवा सकेंगे।

bank passbook name correction application

बैंक खाता पासबुक में नाम में सुधार (संशोधन) कराने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसका हिंदी में फॉर्मेट आपको बता रहे हैं। आप इस तरह से बैंक पासबुक में अपने नाम में गलती को सुधार कराने के लिए आवेदन पत्र लिख सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Bank Passbook Name Correction Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक ब्रांच का पूरा पता)

विषय – बैंक अकाउंट पासबुक में दर्ज नाम में सुधार कराने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम______हैं। मैं आपके बैंक ब्रांच का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक बचत खाता संख्या_______हैं। श्रीमान इस आवेदन पत्र को लिखने का कारण यह हैं की मेरे बैंक अकाउंट पासबुक में मेरा नाम________(पासबुक में जो आपका नाम है वो नाम लिखें) हैं। जबकि मेरा नाम मेरी मार्कशीट और आधार कार्ड आदि डॉक्युमेंट में_________हैं (अपना सही नाम लिखें जो डॉक्यूमेंट में हैं) इस कारण मैं अपने बैंक अकाउंट में मेरा नाम अपने डॉक्युमेंट्स के अनुसार कराना चाहता हूँ।

अत: आपसे अनुरोध हैं की आप मेरे बैंक अकाउंट में मेरा नाम मेरे डॉक्युमेंट्स में दर्ज नाम के अनुसार करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

10th मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न की गई है।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

बैंक खाता संख्या –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

बैंक अकाउंट पासबुक में नाम में सुधार कैसे कराएं ?

अगर आपके भी बैंक अकाउंट में नाम, सरनेम में किसी तरह की कोई स्पेलिंग में गलती हैं तो आप अपने बैंक की बैंक ब्रांच में जाने के बाद एक आवेदन पत्र लिखकर अपने नाम में सुधार करवा सकते हैं। आपको आवेदन पत्र के साथ आपका सही नाम है उससे सम्बन्धित दस्तावेज जैसे मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकॉपी को अटैच करना हैं। बैंक में आवेदन पत्र लिखकर देने के बाद आपके बैंक अकाउंट में नाम आदि में गलती को सुधार कर दिया जाएगा।

Leave a Comment