अर्द्ध वार्षिक, वार्षिक परीक्षा का पेपर यानि एग्जाम पेपर किसी आवश्यक कार्य या बीमार होने के कारण छूट जाने पर अगर आप दुबारा परीक्षा का पेपर देने के लिए अपने विधालय के प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। आज हम आपको इस लेख में किसी कारणवश परीक्षा (एग्जाम) नहीं दे पाने पर दुबारा परीक्षा पेपर लेने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रिंसिपल को अनुरोध पत्र कैसे लिखें। इसकी जानकारी देने जा रहें हैं।

परीक्षा पेपर के छूट जाने पर वापिस परीक्षा देने के लिए आवेदन पत्र लिखने में अगर आपको किसी तरह कई कोई परेशानी हो रही है तो आप इस तरह से आवेदन पत्र लिख सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें – हिंदी अंग्रेजी में ?
पेपर छूट जाने पर हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(अपने स्कूल का पूरा नाम लिखें)
(स्कूल का पूरा पता लिखें)
विषय – पेपर छूट जाने के लिए कारण आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम श्याम कुमार हैं। मैं आपके विधालय का कक्षा 9 का छात्र हूँ। महोदय आज सुबह जब परीक्षा देने के लिए साईकिल से स्कूल आ रहा था। तब मेरे पीछे से आ रहे बाइक पर सवार युवक ने टक्कर मार दी। इस कारण मेरे एक पैर में चोट आई हैं। डॉक्टर को दिखाने पर एक पैर में फैक्चर होना बताया हैं। डॉक्टर ने एक हफ्ते तक आराम की सलाह दी हैं। इस कारण मैं आज परीक्षा देने नहीं आ पाया।
अत: आपसे निवेदन हैं की मैं आज की परीक्षा और बाकी छूटी हुई परीक्षा मेरा पैर ठीक होने पर दूंगा। कृपया आप मुझे दोबारा परीक्षा पेपर देने की अनुमति प्रदान करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
दिनाँक –
अगर पेपर छूट जाने पर वापिस पेपर देने के लिए इंग्लिश में आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – स्कूल से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Application to Principal For Re-Exam/Re-Test in English
To
The Principal
Your School’s Name
Your School’s Address
Date –
Subject – Application for Re-test/Re-exam.
Respected Sir/Madam,
With due respect I would like to inform you that my son/daughter (Write Student’s Name), Who is studying in (Write Class and Section) in your Reputed School, Was sick from (Date to Date). Due to his/her sickness he/she did not appear in the exam of (Write Subject’s Name) Subject.
Therefore, I am requesting you to kindly give him/her permission for Re-test / Re-exam for Above said subject.
Thanking You.
Yours Truly
Name –
Signature –
किसी आवश्यक कार्य या बीमार होने पर परीक्षा पेपर नहीं दे पाने के कारण अगर आप स्कूल के प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।