आप किसी कारणवश अपने ऑफिस या कंपनी से एडवांस सैलरी लेना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम कंपनी, ऑफिस, स्कूल आदि से एडवांस में सैलरी या वेतन लेने के लिए हिंदी में लेटर कैसे लिखते हैं। आपको Advance Salary Application in Hindi आसान भाषा में लिखना बता रहें हैं।

कही बार आवश्यक कार्य बच्चों की स्कूल फीस जमा कराने के लिए या इमरजेंसी जैसे बीमारी आदि के कारण से सैलरी के पैसे कम पड़ जाने से एडवांस सैलरी की जरूरत पड़ जाती हैं। आप भी इस तरह कभी जरूरत पड़ जाने पर एडवांस वेतन के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सैलरी एडवांस के लिए लेटर कैसे लिखें ?
आप कंपनी से एडवांस सैलरी लेने के लिए इस तरह से हिंदी में एप्लिकेशन लिख सकते हैं –
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
(कंपनी का नाम लिखें)
(कंपनी का पूरा पता)
दिनाँक – 21/04/2025
विषय – एडवांस सैलरी लेने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम________हैं। मेरा कर्मचारी कोड_____हैं। आपकी कंपनी में पिछले 4 साल से सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ। महोदय मेरे बेटे नए स्कूल में नामांकन कराने के लिए मुझे 25000 रुपये अग्रिम वेतन की आवश्यकता हैं। ताकि में अपने बेटे का नामांकन बिना किसी देरी के करवा सकूँ। यह अग्रिम वेतन (Advance Salary) की राशि मेरी अगले माह की सैलरी से काट लिया जाएं।
अत: आपसे निवेदन हैं की आप उपरोक्त कारण को ध्यान में रखते हुए मुझे जल्द ही एडवांस सैलरी प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
कंपनी से एडवांस में सैलरी प्राप्त करने के लिए अगर आप अंग्रेजी में प्रार्थना-पत्र लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।
Application for Advance Salary in English
To
The Manager
HR Department
Company Name
Company Address
Date –
Subject – Request for advance salary.
Dear Sir / Madam,
With this application I humbly request for an advance salary for one month, as I am currently suffering from financial difficulties and in urgent need of funds.
I humbly request the company to deduct the requested amount from my March and April salaries in two instalments. My salary is INR_____ and the company can recover this amount by deducting INR____ from my march and april salary.
Looking forward to your positive response, many thanks for your kind consideration and understanding.
Thanking You,
Yours Sincerely
Your Name –
Signature –
Contact Number –
कंपनी से एडवांस सैलरी प्राप्त करने के लिए आप इस तरह से कंपनी के मैनेजर को एडवांस सैलरी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। आपके कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे जाने वालों सवालों का जल्द ही जवाब देंगे।