घर में चोरी हो जानें पर FIR दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आपके भी घर पर आपकी अनुपस्थिति में बहुमूल्य कीमती सामान की चोरी हो गई हैं। इस कारण आप चोर को पकड़ने व अपना सामान प्राप्त करने व चोर को सजा दिलाने के लिए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं।

ghar me chori hone per fir ke liye application

जब भी व्यक्ति कई अनुपस्थिति में उसके घर से कीमती सामान और पैसों कई चोरी हो जाती हैं तो उसे आर्थिक क्षति के साथ मानसिक क्षति भी होती हैं। जिसके घर में चोरी होती हैं वह यही चाहता हैं कि पुलिस चोर को पकड़े और उसे चोरी करने की सजा मिलें।

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

घर में चोरी हो जाने पर पीड़ित को पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ती हैं। इसके बाद पुलिस अन्वेषण (इन्वेस्टीगेशन) शुरू करती हैं। आपको चोरी की एफआईआर लिखवाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • रिपोर्ट में चोरी का स्थान
  • चोरी किस दिनाँक को हुई उस दिन की दिनाँक को लिखें
  • चोरी होने का सही समय
  • चोरी हुई सम्पति (जेवरात, रुपये, सामान) आदि
  • चोरी होने कई घटना की जानकारी लिखें।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल चोरी होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट कैसे लिखवाएं ?

सेवा में,

थाना प्रभारी अध्यक्ष,

(पुलिस थाना का नाम)

(पूरा पता लिखें)

दिनाँक –

विषय – घर में चोरी के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_________पुत्र श्री_________हैं। मैं आपके पुलिस थाना क्षेत्र_______(गाँव/शहर का नाम लिखें) का निवासी हूँ। महोदयजी कल रात को मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य अपने रिश्तेदार के शादी में गए हुए थे। जब आज सुबह हम घर पर आए तो घर के मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी का गेट टूटा हुआ था और अलमारी में रखे कीमती सामान, जेवरात और 50 हजार रुपये गायब थे।

चोरी हुए सामान का विवरण इस प्रकार हैं –

  • 1 सोने की अंगूठी
  • 1 सोने की 10 ग्राम वजन की चैन
  • 2 जोड़ी चांदी की पायजेब
  • 50 हजार रुपये नकदी
  • 1 दीवार घड़ी
  • 1 जूसर मिक्सर

अत: श्रीमान जी से निवेदन हैं की उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोर के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

प्रार्थी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

आप इस तरह अपने घर पर समान, आभूषण, रुपये आदि की चोरी हो जाने पर पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। आपके Ghar Me Chori Hone Per FIR Ke Liye Application को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment