राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

हमारे राशन कार्ड में हमारे को कई बार संशोधन कराने की जरूरत पड़ती हैं। जैसे परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने या पुत्री की शादी हो जाने के बाद राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए। इसके साथ ही नए जन्मे बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए हमारे को राशन कार्ड में संसोधन कराने की जरूरत पड़ती हैं।

ration card se name hatane ke liye application

अगर आप भी अपने राशन कार्ड से परिवार के किसी सदस्य का Ration Card Se Name Hatane Ke Liye Application लिखना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में राशन कार्ड से नाम कटवाने/डिलीट करने के लिए आवेदन पत्र लिखना सिखाने वाले हैं।

राशन कार्ड से सदस्य का नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान जिला आपूर्ति अधिकारी

(जिला व राज्य का नाम लिखें)

विषय – राशन कार्ड से नाम कटवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम लिखें)______(गाँव,तहसील का नाम) का स्थायी निवासी हूँ। मेरा राशन कार्ड बना हुआ हैं। जिसका नंबर____(राशन कार्ड नंबर) हैं।

मेरी पुत्री_____(पुत्री का नाम) का विवाह हो गया हैं। कृपया इस कारण आप मेरे राशन कार्ड से मेरी पुत्री का नाम हटाने की कृपा करें। ताकि वह अपना नाम ससुराल के राशन कार्ड में जुड़वा सकें।

अत: आपसे अनुरोध है की आप मेरी पुत्री का नाम मेरे राशन कार्ड से जल्द से जल्द हटाने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

राशन कार्ड नंबर –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

राशन कार्ड में नाम हटाने के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए ?

राशन कार्ड से नाम हटाने के अलग-अलग कारण होते हैं। आगे हम आपको विस्तार से बता रहे है की राशन कार्ड में किन-किन कारण के लिए नाम हटाने के लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं –

परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाने पर नाम हटवाने के लिए डॉक्युमेंट –
  1. राशन कार्ड जिसमे से नाम हटवाना हैं
  2. राशन कार्ड आवेदन फॉर्म
  3. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो रंगीन
  4. मृत्यु प्रमाण पत्र आदि।
शादी के बाद अपने परिवार के राशन कार्ड से अपना अलग राशन कार्ड बनवाने के लिए डॉक्युमेंट –
  1. परिवार का राशन कार्ड जिससे नाम को हटाना हैं
  2. राशन कार्ड आवेदन फॉर्म (भरा हुआ)
  3. रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन का
  4. जिस कारण से अलग राशन कार्ड बना रहे है। उससे सम्बन्धित डॉक्यूमेंट जैसे विवाह प्रमाण पत्र आदि।
लड़की की शादी होने के बाद राशन कार्ड से नाम हटाने के डॉक्युमेंट –
  1. पिता का राशन कार्ड जिससे नाम कटवाना है
  2. राशन कार्ड आवेदन फॉर्म
  3. आवेदक का नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. विवाह प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट) या विवाह की पत्रिका आदि।

किसी भी राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आपको ऊपर बताएं डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

अन्य सम्बन्धित आर्टिकल –

मोहल्ले की साफ सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र ?बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?1 दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आपके राशन कार्ड से नाम कैसे हटवाएं को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो ई अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment