बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें । Application for Bank Account Close

बहुत सारे लोग अलग-अलग बैंक में अपने एक से अधिक बैंक अकाउंट ओपन करवाकर रखते हैं। एक से अधिक बैंक अकाउंट होने से हमारे को सभी बैंक अकाउंट मिनिमम बैंक अकाउंट बैलेंस रखना जरूरी होता हैं। इसके अलावा बैंक को हमारे को हर साल एटीएम कार्ड चार्ज, एसएमएस सर्विस चार्ज आदि का भुगतान करना पड़ता हैं।

अगर आपके पास भी अलग-अलग बैंक में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है और आप इनमे से किसी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते है तो उस बैंक अकाउंट को बंद कर देना सही रहता है। ताकि बैंक के द्वारा हर वर्ष लिए जाने वाले एटीएम कार्ड चार्ज, एसएमएस चार्ज के पैसा को बचाया जा सकें।

Application for Bank Account Close

किसी भी बैंक अकाउंट को बंद कराने के लिए हमारे को बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर देना होता हैं। इस एप्लीकेशन में हमारे को बैंक अकाउंट बंद कराने का स्पष्ट कारण लिखना होता हैं। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट को बंद कर दिया जाता हैं।

अगर आपको भी बैंक खाता को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो आज के इस लेख में हम आपको किसी बैंक भी बैंक के अकाउंट को बंद कराने के लिए बैंक मैनेजर को Bank Account Close Application कैसे लिखें के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप भी अपने बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लिकेशन लिख सकें।

बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट

बैंक मैनेजर को बैंक अकाउंट को बंद कराने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय निम्न विवरण शामिल करें –

  • आवेदन पत्र की शुरुआत शाखा प्रबंधक को संबोधित करते हुए करें
  • अपने बैंक का नाम, शाखा का पूरा पता लिखें
  • आवेदन पत्र लिखने की तारीख (दिनाँक) को लिखें
  • आवेदन पत्र का विषय जैसे – बैंक खाता को बंद कराने हेतु आवेदन पत्र लिखें
  • अभिवादन – श्रीमान। महोदया से करें
  • आवेदन पत्र का मुख्य भाग (आप किसी वजह से बैंक खाता को बंद करा रहे हैं। स्पष्ट शब्दों में) लिखें
  • धन्यवाद
  • आवेदन पत्र का समापन आपके शब्दों सादर आदि शब्दों के साथ करें
  • अपना नाम, खाता संख्या, फोन नंबर, हस्ताक्षर के साथ आवेदन पत्र का समापन करें।

ऊपर बताएं सभी विवरण को शामिल करते हुए आप Bank Account Close Application in Hindi बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी में ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक शाखा का पता लिखें)

दिनाँक –

विषय – बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम______(आपका नाम) हैं। आपके बैंक शाखा में मेरा बचत खाता हैं। जिसका अकाउंट नंबर_______(अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मैं कुछ अपने व्यक्तिगत कारणों के कारण पिछले कुछ साल से इस बैंक खाता को चला पा रहा हूँ। इस कारण मैं अपने इस बैंक अकाउंट को बंद कराना चाहता हूँ। इस आवेदन पट के साथ बैंक खाता पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक की संलग्न कर रहा हूँ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे इस बचत खाता को बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

खाता संख्या –

हस्ताक्षर –

How to Write an Application for Closing Bank Account in English

To

The Manager

Bank Name

Bank Branch Address

Date –

Subject – Application for closing saving account.

Sir,

With due respect , I would like to inform you that I have a saving account in your bank with A/c No.______ from past of four years. Due to some personal problem, I am not able to maintain this account.

Therefore, I request you to kindly close this account as soon as possible and hand over the remaining balance in cash.

Thanking You.

Yours Faithfully

Name –

Account Number –

Phone Number –

Address –

Signature –

इस तरह से आप अपने बैंक मैनेजर को बैंक अकाउंट को बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है और अपने बैंक अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करवा सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन ?बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
बैंक खाता की लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?बैंक खाता पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Leave a Comment