आवेदन पत्र कैसे लिखें हिन्दी में | Hindi Letter Writing

किसी भी सरकारी विभाग या गैर सरकारी संस्थान से कार्य कराने के लिए आवेदन पत्र लिखना एक बढ़िया तरीका माना जाता हैं। आप आवेदन पत्र के द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को अपनी समस्या के बारें में विस्तार से बता सकते है और अपने कार्य को कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह से हमारे को स्कूल, कॉलेज से छुट्टी लेने के लिए भी स्कूल के प्रधानाचार्य जी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखकर देना होता हैं।

aavedan patra kaise likhe

आज हम आपको इस आर्टिकल में हिन्दी में आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आपको भी जब भी आवेदन पत्र लिखने की जरूरत हो खुद से आसानी से आवेदन पत्र लिख सकें।

आवेदन पत्र किसे कहते हैं ?

आवेदन पत्र कैसे लिखते है इसकी जानकारी से पहले हम जान लेते हैं की आखिर आवेदन पत्र क्या हैं –

आवेदन पत्र एक औपचारिक पत्र हैं जो किसी सम्बन्धित पद पर बैठे व्यक्ति से कुछ अनुरोध करने और उनकी अनुमति लेने के लिए लिखा जाता हैं। इस औपचारिक पत्र को लिखने की प्रक्रिया को ही आवेदन पत्र के रूप में जाना जाता हैं। आवेदन पत्र छुट्टी की अनुमति प्राप्त करने के लिए, सरकारी संगठन, शैक्षणिक कार्यों आदि के लिए लिखा जाता हैं।

आवेदन पत्र कैसे लिखें – स्टेप बाय स्टेप

आवेदन पत्र कैसे लिखते है हम 9 चरण में समझेंगे की आपको आवेदन पत्र कैसे लिखना चाहिए।

  1. सबसे पहले आपको आवेदन पत्र लिखने का उद्देश्य जानना चाहिए। क्योंकि आपको आवेदन पत्र एक निश्चित उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही लिखना चाहिए।
  2. आवेदन पत्र लिखने की योजना बनाएं क्योंकि एक योजनाबद्ध आवेदन पत्र में महत्वपूर्ण विषय शामिल होते हैं।
  3. आवेदन पत्र को लिखने की शुरुआत हमेशा आपको दिनाँक से शुरू करनी चाहिए। आप किस दिनाँक को आवेदन पत्र लिख रहे हैं।
  4. आवेदन पत्र में प्राप्तकर्ता का नाम, पद का नाम, स्थान आदि को जरूर लिखना चाहिए।
  5. आपको आवेदन पत्र का विषय (Subject) जरूर लिखना चाहिए। जैसे अगर आप एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है तो आपके आवेदन पत्र का विषय होना चाहिए, आवश्यक कार्य होने के कारण एक दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।
  6. आवेदन पत्र लिखने के लिए विषय को लिखने के बाद नमस्कार से शुरुआत करें और अपना परिचय दें और आवेदन पत्र के विषय में अतिरिक्त जानकारी और स्पष्टीकरण कर साथ दें।
  7. आवेदन पत्र के समापन पैराग्राफ में आपको ऐसे वाक्य जरूर शामिल करना चाहिए जो आपके द्वारा किए गए अनुरोध के बारे में हो और प्राप्तकर्ता को धन्यवाद जरूर दें।
  8. आपको आवेदन पत्र समापन पैराग्राफ में इस तरह से दिखाना है की आप सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतिज्ञा कर रहे हैं।
  9. आवेदन पत्र के अंत में अपना विवरण जैसे आपका नाम, आपका पदनाम और पता (एड्रैस) आपका संपर्क नंबर और हस्ताक्षर आदि जरूर लिखें।

इस बातों को ध्यान में रखकर आप आसानी से खुद से एक प्रभावी आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आगे हम आपको आवेदन पत्र का हिन्दी फॉर्मेट बता रहे हैं।

आवेदन पत्र लिखने का हिन्दी में फॉर्मेट – Hindi Letter Writing Format

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(स्कूल का नाम लिखें)

(स्कूल का पूरा पता लिखें)

दिनाँक –

विषय – आवश्यक कार्य हेतु आवेदन पत्र (आप जिस कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है वो विषय में लिखें)

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं________(अपना नाम लिखें) आपके स्कूल का कक्षा______(अपनी क्लास लिखें) का छात्र हूँ। मेरे घर पर आवश्यक कार्य होने के कारण मैं आज दिनाँक_______(तारीख लिखें) को स्कूल आने में असमर्थ हूँ। इस कारण मुझे एक दिन की छुट्टी की आवश्यकता हैं।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मुझे दिनाँक_______को एक दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

हिन्दी में आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं – Hindi Me Application

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

जयपुर (राजस्थान)

विषय – बैंक खाता चालू कराने के लिए

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम विनोद है मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपके बैंक में मेरा बचत खाता है जिसका खाता संख्या_____(बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। व्यक्तिगत कारणों के कारण पिछले एक साल से मेरे बैंक खाता में लेनदेन नहीं करने के कारण मेरा बैंक खाता बंद हो गया हैं। लेकिन अब में अपने बैंक खाता को वापिस चालू कराना चाहता हूँ। केवाईसी डॉक्युमेंट्स आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट को वापिस चालू करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम – विनोद

खाता संख्या –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

इस तरह से आप आसानी से खुद से हिन्दी में आवेदन पत्र लिख सकते हैं। अगर आपके हिन्दी में आवेदन पत्र कैसे लिखते है को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके जरूर पूछ सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?बुखार होने पर छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखें ?
स्कूल कॉलेज से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीखें ?बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग को शिकायत पत्र ?

Leave a Comment