अचानक तबीयत खराब होने के कारण अगर आप भी अपने स्कूल, ऑफिस या कंपनी से छुट्टी लेना चाहते हैं। नियम के अनुसार बीमार होने पर या आवश्यक कार्य के होने पर आपको छुट्टी के लिए एक आपको स्कूल, ऑफिस आदि में आवेदन पत्र लिखकर देना होता हैं। इसके बाद आपको छुट्टी की अनुमति मिलने के बाद आप छुट्टी ले सकते हैं।
आप भी अचानक तबीयत के खराब होने या बुखार आने के कारण छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आज हम आपको Application for Sick Leave कैसे लिखें की पूरी जानकारी हिन्दी में देने जा रहे हैं।
बीमारी के कारण स्कूल से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अगर आप एक स्टूडेंट है और बुखार आने के कारण आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य जी को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस तरह से लिख सकते हैं –
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
(अपने स्कूल का नाम लिखें)
(स्कूल का पूरा पता लिखें)
दिनाँक –
विषय – बीमारी के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं_____(अपना नाम लिखें) आपके विधालय का कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। मुझे कल रात को अचानक तेज बुखार हो गया हैं। जिसके कारण में आज स्कूल नहीं आ पाऊँगा। डॉक्टर ने मुझे 1 दिन का आराम करने की सलाह दी हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे दिनाँक 17/07/2024 को छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर
बीमार होने के कारण कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
बीमारी के कारण अगर आप कंपनी/ऑफिस से छुट्टी की अनुमति लेना चाहते है तो इस तरह से एक आवेदन पत्र लिख पाएंगे।
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
(कंपनी का नाम लिखें)
(कंपनी का एड्रेस लिखें)
दिनाँक –
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम मोहन लाल हैं। आपकी कंपनी में सहायक ऑपरेटर के पद पर पिछले 2 साल से कार्यरत हूँ। महोदय कल शाम को मेरी अचानक तबीयत खराब हो गई इस कारण में डॉक्टर को दिखाने गया। डॉक्टर ने टाइफाईड होना बताया हैं और 3 दिन तक दवा लेने और आराम करने की सलाह दी हैं। इसलिए मैं दिनाँक 15/07/2024 से 17/07/2024 तक काम पर नहीं आ पाऊँगा।
अत: आप मुझे तीन दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम –
पद –
मोबाईल नंबर
हस्ताक्षर –
आप इस तरह से बीमारी होने पर अपने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और कंपनी से छुट्टी लेने के लिए हिन्दी में आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
सम्बन्धित लेख –