स्कूल में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें। Application for Subject Change in School

जब हम दसवीं कक्षा पास कर लेते है तो इसके बाद हमारे को 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के साथ ही आपको अपने भविष्य में जो करना है उसके आधार पर आपको एक सब्जेक्ट (विषय) का चयन करना होता हैं। जैसे आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि। लेकिन जानकारी के अभाव में उस समय हमारे को समझ में नहीं आता है की हमारे को कौनसे सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए। इस कारण हम गलत सब्जेक्ट ले लेते हैं।

Application for Subject Change in School

स्कूल के द्वारा स्टूडेंट को सब्जेक्ट का चुनने का विकल्प भी दिया जाता हैं। लेकिन फिर भी आप अन्य सब्जेक्ट का चयन कर लेते हैं तो आपको समय भी दिया जाता हैं। आप उस समय अवधि में अपने सब्जेक्ट को चेंज यानि बदल भी सकते हैं। सब्जेक्ट चेंज करने के लिए आपको अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखना होता हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको स्कूल में Subject Change Application in Hindi में लिखना सीखा रहे है। आप भी इस तरह से अपने विधालय में विषय बदलने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Application for Change of Subject in School

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने स्कूल का नाम)

(स्कूल का पूरा पता)

दिनाँक –

विषय – विषय बदलने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

मेरा नाम_____(अपना नाम) हैं। मैं आपके स्कूल में कक्षा 10वी का छात्र हूँ। मैं वर्तमान में कॉमर्स बैच में हूँ। मुझे कॉमर्स विषय में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। अब मुझे महसूस हो रहा है की मुझे कॉमर्स विषय की जगह साइंस विषय लेना चाहिए था।

अत: आपसे निवेदन है की मेरे कॉमर्स विषय को साइंस विषय में बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

अगर आप सब्जेक्ट चेंज करने के लिए अपने स्कूल के प्रिंसिपल को अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।

Application to Principal for Subject Change in English

To

The Principal

[School Name]

[School Address]

Date –

Subject – Application to Change the Subject.

Sir / Madam

With due respect , I would like to state that I am a student of class 11th ‘B’ of your school. I had taken Science subject at the of my admission. I attended the class for a month. Now I find myself unable to be good at chemistry and biology. Besides I have interest in commerce.

I therefore , humbly request you to allow me to change my subject from science to commerce.

I Shall be highly obliged.

Yours obediently

Name –

Class –

Roll No. –

इस तरह से आप स्कूल में विषय परिवर्तन या सब्जेक्ट चेंज करने के लिए हिन्दी और अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं और आसानी से सब्जेक्ट चेंज करवा सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिखें ?
1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?

Leave a Comment