जरूरी काम के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें। Application For Urgent Work Leave

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

अपने घर पर जरूरी कार्य होने के कारण आप अपने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से छुट्टी की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्य होने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। आपको हम इस लेख में जरूरी काम के लिए छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। Application For Urgent Work Leave हेतु हिंदी में आवेदन पत्र लिखना सीखा रहें हैं।

Application For Urgent Work Leave

जरूरी (आवश्यक कार्य) के लिए एप्लीकेशन एक औपचारिक पत्र हैं जो व्यक्ति या छात्र को किसी आवश्यक कार्य (अर्जन्ट वर्क) के लिए छुट्टी की जरूरत होती हैं। तब यह पत्र मैनेजर, स्कूल, कॉलेज के प्रिंसिपल या अन्य सम्बन्धित व्यक्ति को लिखा जाता हैं। इस पत्र में छुट्टी लेने का कारण और इसके बारें में विवरण होता हैं।

आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

सबसे पहले हम आपको स्कूल से आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी लेने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखना बता रहें हैं। अगर आप भी अपने स्कूल से आवश्यक कार्य (Urgent Work) के लिए छुट्टी की अनुमति लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने स्कूल का नाम लिखें)

(स्कूल का पता लिखें)

विषय – आवश्यक कार्य के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदयजी,

सविनय निवेदन हैं की मैं आपके स्कूल का कक्षा______(अपनी कक्षा लिखें) का छात्र हूँ। मेरे घर पर जरूरी कार्य होने के कारण आज में स्कूल में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।

अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे एक दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

दिनाँक –

Application For Urgent Work Leave in English

To

The Principal

[Your School Name]

[School Address]

Date –

Subject – Leave Application For Urgent Work.

Respected Sir/Madam,

Most Respectfully i wish to say that due to an uegent piece work at my home. I cannot attend the school. Therefore kindly grant me leave for 2 days.

Thanking You.

Your’s obedient

Your Name –

Your Class –

Your Roll Number –

आप इस तरह से अपने घर पर आवश्यक कार्य होने पर स्कूल से छुट्टी लेने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को छुट्टी की अनुमति प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Leave a Comment