अगर किसी खाताधारक (Account Holder) की मृत्यु हो जाती हैं। खाताधारक के अकाउंट में नॉमिनी का नाम जुड़ा हैं तो नॉमिनी के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराने के लिए बैंक में एक आवेदन पत्र लिखकर देनी होती हैं। जिसमे मृतक खाताधारक के बैंक खाते से संबंधित जानकारी और नॉमिनी की जानकारी होती हैं। इसके साथ ही आवेदन पत्र के साथ मृतक खाताधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र, नॉमिनी का आधार कार्ड और पहचान पत्र और बैंक से प्राप्त क्लेम फॉर्म, मृतक की पासबुक और नॉमिनी के बैंक अकाउंट की डिटेल्स की जरूरत पड़ती हैं।

खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर अगर आप नॉमिनी या कानूनी उतराधिकारी के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से Death Claim Application Letter For Bank आसानी से लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अकाउंट होल्डर की डेथ हो जाने पर बैंक में ऐसे लिखें एप्लीकेशन ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम लिखें )
(बैंक का पूरा एड्रैस)
विषय – खाताधारक की मृत्यु होने पर बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं की मैं________(अपना नाम लिखें) आपको बड़े दु:ख के साथ सूचित कर रहा हूँ। मेरे पिताजी______(खाताधारक का नाम लिखें) का दिनाँक________को स्वर्गवास हो गया हैं। आपके बैंक में मेरे पिताजी का बचत खाता हैं। जिसका बैंक अकाउंट नंबर_______हैं। मेरे पिताजी ने अपने बैंक अकाउंट में मुझे नॉमिनी बनाया हुआ हैं।
अत: आपसे निवेदन है की मेरे पिताजी का बैंक अकाउंट का पैसा मेरे बैंक अकाउंट________(अपने अकाउंट नंबर लिखें) में ट्रांसफर कर दें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
इस आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स पिताजी का मृत्यु प्रमाण पत्र, पिताजी की बैंक पासबुक, मेरा आधार कार्ड, पहचान पत्र और बैंक से प्राप्त क्लेम फॉर्म संलग्न हैं।
सधन्यवाद !
भवदीय
अपना नाम लिखें –
बैंक अकाउंट नंबर –
पूरा पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
इस तरह से अगर बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज हैं तो आप बैंक में इस तरह से एप्लीकेशन लिखकर दें सकते हैं और नॉमिनी के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं हैं खाताधारक की मृत्यु होने पर बैंक खाते से पैसा कैसे निकलवाएं ?
कही बार खाताधारक की मृत्यु हो जाती हैं और खाताधारक के बैंक खाते में नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं होता हैं। इस तरह के कंडीशन होने पर आप बैंक में इस तरह से Application Letter to Bank Manager for Death Claim लिख सकते हैं –
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(बैंक ब्रांच का पूरा एड्रैस लिखें)
विषय – बैंक खाताधारक की मृत्यु होने पर कानूनी उतराधिकारी के खाते में पैसा लेने के लिए आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_______(अपना नाम लिखें) हैं। आपके बैंक में मेरे माताजी का बचत खाता हैं जिसका अकाउंट नंबर______हैं। मेरे माताजी का स्वर्गवास दिनाँक_____को हो गया हैं। मैं उनका इकलौता पुत्र हूँ। आपसे निवेदन हैं की मेरे माताजी के बैंक अकाउंट में जो पैसा हैं मेरे बैंक अकाउंट नंबर________ में ट्रांसफर कर दें।
इस आवेदन पत्र के साथ उनका उतराधिकारी होने का प्रमाण कोर्ट से बनवाकर मैंने आवेदन पत्र के साथ लगा दिया हैं। इसके साथ ही सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स की फोटो-कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
अत: श्रीमान से निवेदन हैं की मेरे माताजी का पैसा मेरे बैंक अकाउंट में जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
पूरा पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
अगर खाताधारक के खाते में नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं हैं तो कोर्ट से उत्तराधिकारी का प्रमाण पत्र बनवाना पडता हैं। बैंक में कानूनी वारिस को मृतक का प्रमाण पत्र, बैंक क्लेम फॉर्म अपना पहचान पत्र और उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र बैंक में लेकर जाना होता हैं। बैंक के द्वारा सभी आवश्यक प्रोसेस को पूरा करने के बाद उत्तराधिकारी के बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया जाता हैं।