प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखें। Application to Principal in Hindi

स्टूडेंट को स्कूल या कॉलेज में प्रिंसिपल को विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्र लिखना होता हैं। जैसे आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी लेने के लिए, फीस माफ कराने हेतु, विषय चेंज करने आदि कार्य के लिए। प्रिंसिपल को लिखें जाने वाले आवेदन पत्र में एक छात्र-छात्रा अपनी स्थिति से प्रधानाचार्य (Principal) को अवगत कराते हुए अपेक्षित सहायता या अनुकुल कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना करते हैं।

Application to Principal in Hindi

आज हम आपको इस आर्टिकल में स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल को एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप भी खुद से आसानी से Write an Application to The Principal लिख सकें। आगे हम आपको प्रिंसिपल को एक सम्मानजनक भाषा का उपयोग करते हुए संक्षिप्त और अच्छी तरह से एप्लीकेशन लिखना बता रहे हैं।

प्रिंसिपल को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने स्कूल/कॉलेज का नाम लिखें)

दिनाँक –

विषय – 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विधालय के कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। मुझे अपने मामा की शादी में जाना हैं। मेरा शादी में जाना इसलिए अनिवार्य है। क्योंकि शादी का सारा देखरेख मुझे ही करना हैं।

अत: आपसे अनुरोध है की आप मुझे दिनाँक 10/08/2024 और 11/08/2024 को दो दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –

कक्षा –

रोल नंबर –

Leave Application To Principal in English

To

The Principal

School Name

School Address

Date –

Subject – Application For a half day Leave.

Sir / Madam

Most respectfully, I would like to inform you that I want to leave the school after lunch because suddenly I am suffering from stomach pain.

Therefore, I request you to kindly grant me permission to go home for half day. I will Forever grateful to you for this.

Yours Faithfully

Your Name –

Class –

Roll No. –

इस तरह से आप अपने स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) को किसी कार्य हेतु खुद से हिन्दी और अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

प्रिंसिपल को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं से सम्बन्धित आवश्यक बातें ?

अपने विधालय, कॉलेज के प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखते समय इन बातों पर जरूर ध्यान दें –

  • प्रिंसिपल को एप्लीकेशन लिखने का कारण स्पष्ट होना चाहिए।
  • एप्लीकेशन में आपको सम्मानजनक भाषा का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • कभी भी एप्लीकेशन को लंबी नहीं लिखना चाहिए।
  • एप्लीकेशन लिखने का कारण कम शब्दों में संक्षिप्त में लिखना चाहिए।
  • प्रिंसिपल व किसी को भी एप्लीकेशन लिखते समय व्याकरण आदि में गलती नहीं करनी चाहिए।

अन्य सम्बन्धित लेख –

बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Leave a Comment