अपने स्कूल या विधालय के हेड मास्टर जी को किसी आवश्यक कार्य हेतु अवकाश लेने के लिए या किसी अन्य कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको स्कूल के हेड मास्टर जी को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। इसका हिंदी में आपको फॉर्मेट बता रहे हैं। आप इस फॉर्मेट को देखकर खुद से ही आसानी से अपने विधालय के हेड मास्टर को एप्लीकेशन लिख सकेंगे।

हमारे को स्कूल के हेड मास्टर (Principal) को आवश्यक कार्य जैसे बीमार हो जाने, शादी में जाने के लिए छुट्टी लेने के लिए, सब्जेक्ट चेंज करने के लिए, फीस माफी के लिए, मार्कशीट व टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता हैं। आप भी स्कूल के हेड मास्टर को एप्लीकेशन लिखकर देना चाहते है तो आप इस तरह से लिख सकते हैं।
Application to the Head Master in Hindi
आप अपने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए स्कूल के हेड मास्टर जी को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो नीचे हम छुट्टी के लिए हेड मास्टर को आवेदन पत्र कैसे लिखें का हिंदी फॉर्मेट बता रहे हैं –
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय
करौली (राजस्थान)
विषय – 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम महेश हैं। मैं आपके स्कूल का कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। मुझे अपने बुआ के लड़के की शादी में जाना हैं। इसलिए मुझे 3 दिन की छुट्टी चाहिए। मुझे दिनाँक 07 सितंबर 2024 से 09 सितंबर 2024 तक छुट्टी की आवश्यकता हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 3 दिन की छुट्टी देने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – महेश
कक्षा – 8वीं
रोल नंबर – 11
दिनाँक – 07 सितंबर 2024
How to Write an Application To Head Master In English
To,
The Head Master,
Gyan Bharti Public School
Jaipur (Rajasthan)
Date –
Subject – Application for early leave.
Respected Sir,
With due respect I am informing you that I came to school today with a little fever. Now i am feeling unwell. I am now unable to continue my classes.
Under this circumstances I pray to you to kindly alllow me to go home after the third period.
Thanking You,
Yours Obediently,
Name –
Class –
Roll No. –
इस तरह से आप अपने स्कूल के हेड मास्टर (प्रधानाचार्य) को छुट्टी के लिए व अन्य कार्य हेतु हिंदी और अंग्रेजी में आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –