अटल पेंशन योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण पेंशन योजना हैं। अटल पेंशन योजना को APY के नाम से भी जाना जाता हैं। इस योजना में लाभ लेने के लिए 18 साल से 40 साल के बीच उम्र होना जरूरी हैं। अटल पेंशन योजना में आपको 60 साल तक एक फिक्स अमाउंट आपको भरना पड़ता हैं। 60 साल के बाद आपको मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जाती हैं।
अगर आपको भी लगता है की आप एटीएम पेंशन योजना में आप लंबे समय तक पैसा जमा नहीं करा पाएंगे। या आपको इस योजना की पूरी जानकारी नहीं होने पर भी आपने अटल पेंशन योजना को शुरू करवा लिया हैं। लेकिन अब आप अटल पेंशन योजना को बंद कराना चाहते है तो आप अटल पेंशन योजना को बंद कराने का फॉर्म भरकर या एक बैंक में अटल पेंशन योजना को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर अटल पेंशन को बंद करवा सकते हैं।
अटल पेंशन योजना को बंद कैसे करें ?
अटल पेंशन योजना बंद कराना ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं। आपने जिस बैंक में अटल पेंशन योजना का खाता खुलवाया हैं। आपको उस बैंक की ब्रांच में जाना हैं। इसके बाद आपको APY Withdrawal Form को भरकर बैंक ब्रांच में जमा करवाना होगा। अब बैंक के द्वारा आपके फॉर्म की जाँच करने के बाद जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। इसके बाद आपके अटल पेंशन योजना खाता को बंद करने के बाद आपके अटल पेंशन योजना खाता में जमा राशि को आपके बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।
अटल पेंशन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का पूरा पता लिखें)
विषय – अटल पेंशन योजना बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। आपके बैंक में मेरा बचत खाता है। जिसका बैंक खाता संख्या_______(बैंक अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मैंने एक साल पहले अटल पेंशन योजना शुरुआत करवाई थी। इस योजना में मेरे बैंक अकाउंट से 529 रुपये हर महीने के काटे जाते हैं। अटल पेंशन योजना में पैसा जमा कराने की अवधि लंबी होने के कारण अभी मेरी वित्तीय स्थिति सही नहीं है। इस कारण मैं लंबे समय तक इस अटल पेंशन योजना में पैसा जमा नहीं करा पाऊँगा।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरा अटल पेंशन योजना बंद कर दें। मेरे अटल पेंशन योजना में जमा पैसा मेरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
किसी भी बैंक से एटीएम पेंशन को बंद कराने के लिए आप इस फॉर्मेट के अनुसार हिंदी में बैंक में एप्लीकेशन लिखकर दें सकते हैं। और अपनी अटल पेंशन योजना को बंद करवा सकते हैं।
Application for Close Atal Pension Yojana Account In English
To
The Branch Manager
(Bank Name)
(Bank Branch Address)
Date –
Subject – Application for Closing Atal Pension Yojana Account.
Sir / Madam,
I am an account holder of your bank. Due to some problems I Want to close the account opened under Atal pension yojana. Please Close my Atal pension yojana account as soon as possible. The details are follows.
PRAN Number –
Name of PRAN Holder –
Saving Account Number –
Thanking You,
Yours Sincerely,
Name –
Address –
Signature –
अन्य सम्बन्धित लेख –