आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है और आप अपने बैंक अकाउंट में एटीएम कार्ड जारी कराना चाहते हैं। नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने बैंक में आवेदन फॉर्म भरकर या एक New ATM Card Application Letter लिखकर देना होता हैं। तब आपका नया एटीएम कार्ड अप्लाई होता हैं। आज हम आपको न्यू एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एटीएम कार्ड एप्लीकेशन लिखकर बता रहे हैं।
हमारे को नया ATM Card Apply करने या एटीएम कार्ड के खो जाने व एटीएम कार्ड एक्स्पाइरी हो जाने पर नया एटीएम कार्ड मँगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई या बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाइन एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखकर एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ता हैं। तब जाकर हमारे को एक नया एटीएम कार्ड प्राप्त होता हैं। आप नीचे बताएं अनुसार एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
ATM Card Ke Liye Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(अपने बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का नाम लिखें)
विषय – नया एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामबाबू (आप अपना नाम लिखें) हैं। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता हैं। मेरा बैंक खाता संख्या_____(खाता संख्या लिखें) हैं। मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं होने के कारण मुझे पैसों का लेनदेन करने के लिए बैंक शाखा में जाना पड़ता हैं। इस कारण मुझे एटीएम कार्ड की जरूरत हैं। ताकि में एटीएम मशीन से पैसे निकलवा सकूँ।
अत: आपसे निवेदन है की मेरे बैंक खाता में मुझे एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
फोन नंबर –
दिनाँक –
हस्ताक्षर –
इसे भी पढ़ें – एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाने पर नया एटीएम कार्ड के लिए लेटर कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
चुरू (राजस्थान)
विषय – एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर नया एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय,
सविनय निवेदन है की मैं श्याम आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। आपके बैंक शाखा में मेरा बचत खाता हैं। जिसका अकाउंट नंबर_________हैं। मेरे बैंक अकाउंट में जारी एटीएम कार्ड________(एटीएम कार्ड नंबर लिखें) एक्सपायर हो गया हैं। इस कारण में अपने एटीएम कार्ड को उपयोग में नहीं ले पा रहा हूँ। इस कारण मैं नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता हूँ।
अत: आपसे सादर निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट में नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम – श्याम
खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
How to Write An Application For New ATM Card
To,
The Manager,
State Bank Of India
Jaipur (Rajasthan)
Date –
Subject – Application for an ATM Card.
Sir / Madam,
I Humbly request that my name is Aashish Kumar and I am an account holder of your bank for the last four years. This is my savings account, A/c No. XXXXXX. I did not take ATM Card when I opened the account.
Now I am facing difficultly in doing cash transactions and shopping. That’s why I need a new ATM card.
Therefore , Kindly Issue me an ATM Card as soon as Possible.
Thanking You.
Yours Faithfully,
Name –
A/c No. –
Phone Number –
Signature –
अप इस तरह से नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते है और न्यू एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन हमारे को कब लिखनी पड़ती हैं ?
एटीएम कार्ड के लिए हमारे को बैंक में एप्लीकेशन इन स्थिति में लिखनी पड़ती हैं।
- बैंक अकाउंट में एटीएम कार्ड नहीं जारी होने पर नया एटीएम बनवाने के लिए।
- एटीएम के खों जाने पर नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र।
- एटीएम कार्ड के एक्सपायर हो जाने पर नया एटीएम के लिए।
एटीएम कार्ड से सम्बन्धित इन कार्यों हेतु हमारे को एटीएम कार्ड आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –