नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे की एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाने पर नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। आपको आज हम लिखकर बता रहे हैं ताकि अगर आपका भी एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है तो आप खुद से आसानी से ATM Card Renewal Karane Ke Liye Application लिख सकें।

एटीएम कार्ड के ऊपर एटीएम कार्ड वैलिड होने की महिना और वर्ष दिया होता हैं। इस महीने और वर्ष के बाद आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता हैं। इसके बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ता हैं। इसके बाद आपके होम एड्रैस पर बैंक के द्वारा नया एटीएम कार्ड भेज दिया जाता हैं।
इसे भी पढ़ें – नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(बैंक का पूरा नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का एड्रैस लिखें)
विषय – एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_______हैं। मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसका बैंक खाता संख्या______हैं। श्रीमान मेरे बैंक अकाउंट में जारी एटीएम कार्ड जिसके नंबर_________हैं, जिसकी वैधता ……/…../…. तक थी। अब मेरे इस एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त हो गई हैं। इस कारण मुझे एटीएम मशीन और एटीएम कार्ड की मदद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में परेशानी हो रही हैं।
अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे जल्द ही जल्द नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
बैंक खाता संख्या –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन ?
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट खत्म होने पर क्या करना चाहिए ?
किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड एक्सपायरी हो जाने पर आप ऑनलाइन फोन से मोबाईल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑफलाइन अपने बैंक की ब्रांच में विजिट करने के बाद भी एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर या एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखकर नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।