अपने एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय लगातार 3 बार गलत एटीएम कार्ड के पिन टाइप करने से एटीएम कार्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाता हैं। कही बार हमारे से गलती से भी एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता हैं। अगर आपका भी एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया हैं तो आप अपने बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन लिखकर अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवा सकते हैं।
वैसे तो जब हम एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय अगर तीन बार लगातार गलत एटीएम पिन लगा देते है तो हमारा एटीएम कार्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाता हैं। ऐसी स्थिति में आपको 24 घंटे का इंतजार करना पड़ता है और आपका एटीएम कार्ड ऑटोमेटिक अनब्लॉक हो जाएगा।
अगर आपका एटीएम कार्ड आपसे गलती से ब्लॉक हो गया है तो आप अपने बैंक को एक एप्लीकेशन लिखकर आसानी से अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवा पाएंगे।
ATM Card Unblock Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का नाम लिखें)
दिनाँक –
विषय – एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने के लिए आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं_______(अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरी बैंक बचत खाता संख्या______(बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। कुछ दिन पूर्व मेरा एटीएम कार्ड घर पर खो गया था। मेरा एटीएम कार्ड नंबर_____एटीएम कार्ड नंबर लिखें) हैं। इस कारण मैने अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दिया था। लेकिन कल मुझे मेरा एटीएम कार्ड वापिस मिल गया हैं। इस कारण मैं अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवाना चाहता हूँ।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
आपका बैंक खाता एसबीआई बैंक में और आपका एटीएम कार्ड किसी वजह से ब्लॉक हो गया है तो आप अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कराने के लिए इस तरह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एप्लीकेशन लिख सकते हैं –
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
चुरू (राजस्थान)
विषय – एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम आशीष हैं। मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या______(अपने बैंक खाता नंबर लिखें) हैं। मेरे से गलती से मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया हैं। मेरा एटीएम कार्ड नंबर_______(एटीएम कार्ड के नंबर लिखें) हैं। मैं अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कराना चाहता हूँ।
अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
अपने ब्लॉक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कराने के लिए आप इस तरह से बैंक में एप्लीकेशन लिखकर दे सकता हैं।
एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें ?
एटीएम कार्ड के ब्लॉक हो जाने पर आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना हैं। इसके बाद आपको बैंक कर्मचारी को एटीएम कार्ड के ब्लॉक होने का कारण बताना हैं। आपका एटीएम कार्ड किस वजह से ब्लॉक हुआ हैं। या फिर आपने किसी कारण से अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया हैं। इसके बाद आपसे बैंक में कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स जैसे एटीएम कार्ड डिटेल्स, बैंक अकाउंट पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि मांगे जा सकते हैं। बैंक के द्वारा आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर दिया जाता हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –