एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय बिजली चली जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आज के समय में लगभग सभी के पास किसी न किसी बैंक में बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड जरूर मिल जाता हैं। बैंक में जाकर लाईन में लगकर पैसा निकालने से बचने के लिए लोग एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम कार्ड के द्वारा अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालना पसंद करते हैं। लेकिन कही बार एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय बिजली चल जाने के कारण एटीएम मशीन बंद हो जाती हैं और हमारे पैसे एटीएम मशीन में अटक जाते हैं। चलिए बिना किसी देरी के इस बारें में हम बात करते हैं।

atm se paisa nikalte samay light chali jane per application

दरअसल यह दिक्कत हमारे को जिन एटीएम मशीन पर लाइट बैकअप का विकल्प देखने को नहीं मिलता हैं। वहाँ पर देखने को मिलती हैं, हालांकि अब हमारे को ऐसे एटीएम मशीन बहुत कम ही देखने को मिलते हैं जिनमे लाइट बैकअप न हो और लाइट चली जाने पर एटीएम मशीन बंद हो जाएं।

लेकिन फिर भी एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय अगर बिजली चली गई हैं और एटीएम मशीन बंद हो गईं हैं, और आपके पैसे एटीएम मशीन में अटक गए है। आपको कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके इसके बारें में अवगत कराना हैं। इसके बाद तय नियमों के अनुसार 24 घंटे में आपके बैंक अकाउंट कटे हुए पैसे वापिस आ जाते हैं। कही मामलों में तो यह कटे हुए पैसे थोड़ी देर में ही वापिस बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अगर आपके भी एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय बिजली चली जाने के कारण एटीएम मशीन बंद हो गई और पैसा एटीएम मशीन में अटक गया हैं। इस कारण आप बैंक में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप इस तरह से लिखे सकते हैं।

एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय लाइट चली जाएं तो एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखें)

विषय – एटीएम से ट्रांजेक्शन होने के बावजूद पैसे नहीं मिलने के कारण आवेदन पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन हैं की मैं_______(अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर______(अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें) हैं। कल शाम को 5:30 मिनट पर मैं आपके बैंक ब्रांच पर लगी हुई एटीएम मशीन से पैसा निकाल रहा था। तभी लाईट चली गई और एटीएम मशीन बंद हो गई और मुझे एटीएम से पैसा नहीं प्राप्त हुआ। महाशय मेरे बैंक खाते से पैसा कट जाने का मैसेज मुझे प्राप्त हुआ है। यह राशि 1500 रुपये हैं।

अत: आपसे निवेदन हैं की मेरे बैंक अकाउंट से कटने वाली राशि मेरे बैंक अकाउंट में वापिस भेजने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

बैंक अकाउंट नंबर –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इस तरह आप एटीएम से पैसा निकालते समय बिजली चली गई और और एटीएम मशीन में रुपये अटक जाने पर बैंक में एप्लीकेशन लिख सकते हैं। अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।

Leave a Comment