बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आपका भी बैंक खाता लगातार दो साल तक अपने बैंक अकाउंट में किसी भी तरह का कोई लेनदेन (ट्रांजेक्शन) नहीं करने के कारण बंद हो गया हैं। इस कारण आप अपने बंद बैंक अकाउंट को चालू कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। आज आपको इस आर्टिकल में हम Band Khata Ko Chalu Karne Ke Liye Application कैसे लिखते हैं की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Band Khata Ko Chalu Karne Ke Liye Application

बैंक अकाउंट के बंद हो जाने पर आप अपने बैंक की ब्रांच में जाने के बाद Bank Account Reopen Application लिखकर या केवाईसी फॉर्म को भरकर आवश्यक डॉक्युमेंट्स को बैंक ब्रांच में जमा कराने के बाद अपने बंद बैंक अकाउंट को चालू करा सकते हैं। अगर आपको बैंक खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो आप इस तरह से बैंक में एप्लिकेशन लिख सकते हैं।

बंद बैंक अकाउंट चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

(अपने बैंक का नाम लिखें)

(बैंक ब्रांच का पता लिखें)

दिनाँक –

विषय – बंद बैंक खाता चालू कराने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपकी बैंक ब्रांच में मेरा बचत खाता है जिसका खाता संख्या_______(अपना खाता संख्या लिखें) हैं। मैं अपने व्यक्तिगत कारणों के कारण पिछले 2 साल से अपने बैंक खाता में लेनदेन नहीं कर सका। इस कारण मेरा बैंक बचत खाता बंद हो गया हैं। लेकिन अब मैं अपने इस बचत खाता की फिर से चालू करवाना चाहता हूँ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे इस बैंक खाता को चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

खाता संख्या –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी में ?

आपका बैंक खाता SBI बैंक, PNB बैंक या बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंक में है और आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो आप इस तरह से बैंक में आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

जोधपुर (राजस्थान)

दिनाँक – 08-08-2024

विषय – बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम मुकेश कुमार हैं। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा में मेरा सेविंग अकाउंट (बचत खाता) हैं। जिसका अकाउंट नंबर_________हैं। किसी कारणवश मैं अपने बैंक अकाउंट में लंबे समय तक लेनदेन नहीं कर पाया था। मुझे लगता हैं इस कारण मेरा बैंक अकाउंट बंद हो गया हैं।

अत: आपसे सविनय निवेदन है की आप मेरे बंद बैंक अकाउंट को वापिस चालू करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

प्रार्थी का नाम –

अकाउंट नंबर –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

आप इस तरह से अपने किसी भी बैंक के बंद बैंक अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखकर दे सकते हैं।

अपने बंद बैंक खाता को चालू करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

लंबे समय एक से दो साल तक बैंक खाता में लेनदेन (ट्रांजेक्शन) नहीं करने के कारण आपका बैंक खाता बंद हो गया है तो आप अपने बैंक की शाखा में जाने के बाद आवेदन पत्र या बैंक अकाउंट केवाईसी फॉर्म को भरकर अपने बैंक खाता को फिर से चालू करवा सकते हैं। आपको केवाईसी फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।

इन डॉक्युमेंट्स को आप केवाईसी फॉर्म/आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करने के बाद अपनी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे इसके बाद लगभग 1 से 2 बैंक कार्यदिवस में आपके बंद बैंक खाता को चालू कर दिया जाएगा।

अन्य सम्बन्धित लेख –

बैंक अकाउंट पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?जनधन खाता को सेविंग खाता में चेंज करने के लिए एप्लीकेशन ?
बैंक खाता ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?बैंक अकाउंट की लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Leave a Comment