आपका भी बैंक खाता होल्ड हो गया हैं। अपने बैंक खाता पर लगे होल्ड को हटाने के लिए आप भी बैंक में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। आज हम आपको Bank Account Hold Hone Per Application लिखना सिखाने वाले हैं। इसके साथ ही इस लेख में हम बैंक खाता होल्ड होने के मुख्य कारण बताएंगे।
बैंक अकाउंट होल्ड हो जाने पर आप अपने बैंक अकाउंट से किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं। बैंक खाता होल्ड होने के कई कारण हो सकते हैं। आपके बैंक खाता पर होल्ड लगाई गई हैं तो आप होल्ड लगने का सही कारण अपने बैंक की ब्रांच में जाकर मालूम कर सकते हैं। बैंक खाता पर लगी होल्ड हटाने के लिए आपको बैंक ब्रांच में एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा। आप बैंक अकाउंट में लगी होल्ड को हटवाने के लिए इस तरह से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Bank Account Hold Hone Per Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का पता लिखें)
विषय – बैंक खाता होल्ड हो जाने पर अनहोल्ड करने के लिए आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। आपके बैंक का मैं एक खाताधारी हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या______(बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। किसी कारण (आपको बैंक खाता होल्ड होने का कर्म मालूम हो तो लिखें) मेरे बैंक खाता को होल्ड पर रखा गया था। लेकिन बैंक खाता होल्ड होने की समस्या अब हल हो चुकी हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाता से होल्ड को हटाकर मेरे बैंक खाते को फिर से चालू करने की कृपा करें। ताकि मैं अपने बैंक खाता में फिर से लेनदेन चालू कर सकूँ। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
Bank Account Hold Application in English
To,
The Bank Manager,
[Your Bank Name]
[Bank Branch Address]
Date –
Subject – Request letter to solve account hold issue.
Respected Sir,
Most respectfully, I wish to state that I have a savings account with this bank. My account number_______ I am unable to withdraw money from this account. I was informed when I visited this branch that the status of my account is in hold. Further I was informed to submit an application.
Therefore, I request you to do whatever is required to solve the account hold issue at your earliest.
Thanking You,
Yours Faithfully,
Name –
A/c No. –
Phone Number –
Signature –
बैंक खाते के होल्ड हो जाने पर आप इस तरह से हिन्दी या अंग्रेजी में एक एप्लीकेशन लिखकर अपनी बैंक ब्रांच में दे सकते है और बैंक अकाउंट पर लगी हुई होल्ड हो हटवा सकते हैं।
सम्बन्धित लेख –