आप भी अपने बैंक अकाउंट की लिमिट बढ़ाने के लिए या बैंक खाता को बड़ा करने के लिए अपने बैंक के मैनेजर को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। हम बैंक में अकाउंट ओपन कराते समय नॉर्मल सेविंग अकाउंट ओपन करा लेते हैं। इसलिए बैंक अकाउंट से एक दिन में एक से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन करने के लिए अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट की लिमिट बढ़ाने के बारें में सोच रहे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bank Account Limit Badhane Ke Liye Application लिखना सीखाने वाले हैं।
बैंक अकाउंट लिमिट बढ़ाने या फिर बैंक खाता को बड़ा कराने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर एक आवेदन पत्र लिखकर या फॉर्म भरकर जमा कराना होता हैं। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट की लिमिट को बढ़ा दिया जाता हैं। आगे हम आपको बैंक खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का हिन्दी फॉर्मेट बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक खाता की लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी में ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपने बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का एड्रैस)
विषय – बैंक खाते की लिमिट बढ़ाने हेतु आवेदन पत्र।
सविनय निवेदन है की मेरा नाम आशीष कुमार_____(अपना नाम लिखें) हैं। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या_____(बैंक अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मैं पिछले 5 साल से आपके बैंक की सेवाएं लेता आ रहा हूँ। मैंने हाल ही में एक नया व्यवसाय शुरू किया हैं। इस कारण मुझे दिन एक दिन कई ट्रांजेक्शन कराने के साथ ही केश निकलवाने की जरूरत पड़ती हैं। अभी मेरे बैंक अकाउंट से केश राशि निकलवाने की लिमिट 25 हजार रुपए रोजाना हैं। में इस लिमिट को बढ़वाकर 50 हजार रुपये रोजाना कराना चाहता हूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट की केश राशि निकलवाने की लिमिट बढ़ाने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
पता –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
बैंक खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक खाता बड़ा करने यानि बैंक अकाउंट ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लिखना। अगर आप अपने बैंक खाता को बड़ा कराना चाहते है तो हमने आपको ऊपर आवेदन-पत्र लिखने का हिन्दी फॉर्मेट बता दिया है। आप इस तरह से अपने बैंक के मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक अकाउंट की लिमिट को बढ़वा सकते हैं।
सम्बन्धित लेख –