बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कराना लोगों को झंझट का काम लगता हैं। लेकिन ऐसा नहीं है आप अपने बैंक अकाउंट में लिंक मोबाईल नंबर को बैंक में एक एप्लीकेशन लिखकर चेंज करवा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे की आप अपने बैंक खाता में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए अपने बैंक के मैनेजर को किस तरह से एप्लिकेशन लिखकर दे सकते हैं।

Bank Account Mobile Number Change Application

अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर/लिंक मोबाईल नंबर के बंद हो जाने पर हमारे को नया मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट में लिंक कराना पड़ता हैं। ताकि हमारे बैंक अकाउंट से सम्बन्धित सभी जानकारी हमारे को मोबाईल नंबर पर प्राप्त होती रहे। इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के उपयोग करने के लिए हमारे बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक होना जरूरी हैं। इस कारण बैंक अकाउंट में लिंक मोबाईल नंबर के बंद हो जाने पर जल्द ही नया मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट में अपडेट करवा लेना चाहिए।

Bank Account Mobile Number Change Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

(बैंक का नाम)

(बैंक ब्रांच का पता)

दिनाँक –

विषय – बैंक खाता में फोन नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम________(अपना नाम) हैं। मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता हैं। जिसका बैंक खाता संख्या______(अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मेरे बैंक खाता में रजिस्टर मोबाईल नंबर खो जाने के कारण बंद हो गया हैं। इस कारण ममैं अपने बैंक खाता में मेरा नया मोबाईल नंबर______(मोबाईल नंबर लिखें) लिंक कराना चाहता हूँ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाता में मेरा नया मोबाईल नंबर लिंक करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

खाता संख्या –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

Application for Change Mobile Number in Bank Account in English

To,

The Branch Manager,

State Bank Of India

Jaipur (Rajasthan)

Date –

Subject – Application for Change Phone Number In Bank Account

Respected Sir / Madam

My name is Pawan and I am an account holder of your bank. My account number is______ (your account number). Due to some issue, I have recently changed my mobile number. I want to change my registered mobile number in my bank account from______(old mobile number) to______(new mobile number).

So, Kindly change my registered mobile number as soon as Possible.

Thanking You,

Yours Sincerely,

Name –

Bank Account No. –

Mobile Number –

Signature –

बैंक खाता में फोन नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • आवेदन पत्र लिखने का विषय आपको जरूर लिखना चाहिए।
  • आप अपने बैंक अकाउंट में नया मोबाईल नंबर लिंक कराना चाहते है उस मोबाईल नंबर को जरूर लिखें।
  • आपके बैंक पासबुक में आपका जो नाम है वही नाम आपको आवेदन पत्र में लिखना हैं।
  • अपने बैंक अकाउंट नंबर को आवेदन पत्र में लिखें।
  • बैंक में आवेदन पत्र हमेशा संक्षिप्त में लिखें।
  • आवेदन पत्र में हमेशा व्याकरण संबंधी गलती करने से बचना चाहिए।

बैंक खाते में मोबाईल नंबर कैसे चेंज करें ?

अपने बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बंद हो जाने पर या सिम कार्ड चेंज कर लेने पर आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग और अपने बैंक की ब्रांच में विजिट करने के बाद बैंक अकाउंट मोबाईल नंबर चेंज आवेदन फॉर्म को भरकर बैंक ब्रांच में जमा कराने के बाद आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज/अपडेट करवा सकते हैं।

दोस्तों आप इस तरह से अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज करवाकर नया मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

अन्य सम्बन्धित लेख –

बैंक में मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?बैंक खाता की लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कराने के लिए आवेदन पत्र ?बंद बैंक अकाउंट चालू कराने के लिए एप्लीकेशन लिखें ?

Leave a Comment