आपके भी बैंक अकाउंट में आपके मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक खाता में मोबाईल नंबर को लिंक करवा सकते हैं। आज आपको इस लेख में बताएंगे की किसी भी बैंक के अकाउंट में मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर जुड़ा होने पर आप घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन भी आसानी से कर सकते हैं। आप भी इस तरह से अपने बैंक खाता में फोन नंबर लिंक करने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर कैसे जोड़ें ?
अपने बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाने के बाद बैंक अकाउंट मोबाईल नंबर रजिस्टर/लिंक फॉर्म भरकर या एक आवेदन पत्र लिखकर बैंक ब्रांच में देना पड़ता हैं। आपको फॉर्म या आवेदन पत्र में आप अपने बैंक खाता के साथ जो मोबाईल नंबर लिंक कराना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को लिखना पड़ता हैं। जैसे ही आप अपने बैंक की ब्रांच में आवेदन फॉर्म या आवेदन पत्र लिखकर जमा करवा देते हैं। इसके बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में आपके मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर दिया जाता हैं।
Bank Account Mobile Number Link Application in Hindi
बैंक अकाउंट में फोन नंबर को जोड़ने के लिए आप नीचे बताएं फॉर्मेट के अनुसार हिन्दी में बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख पाएंगे।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(अपने बैंक का नाम लिखें)
(बैंक शाखा का पता लिखें)
दिनाँक –
विषय – बैंक खाता में मोबाईल नंबर रजिस्टर करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। आपके बैंक ब्रांच में मेरा बचत खाता हैं। जिसका खाता संख्या_____(बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। मेरे बैंक खाता के साथ मेरे मोबाईल नंबर लिंक नहीं है। इस कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित जानकारी फोन पर प्राप्त नहीं हो पाती हैं। इसलिए मैं अपने बैंक खाता में मेरे मोबाईल नंबर______(मोबाईल नंबर लिखें) को लिंक करना चाहता हूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाता में मेरे मोबाईल नंबर को लिंक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
SBI बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
जयपुर (राजस्थान)
दिनाँक –
विषय – बैंक अकाउंट में फोन नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम लक्ष्मण कुमार हैं। आपके बैंक का पिछले 5 साल से मैं खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या ____(अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मेरे बैंक खाता में मेरा फोन नंबर रजिस्टर्ड (लिंक) नहीं है इस कारण मुझे अपने बैंक खाता की जानकारी फोन नंबर प्राप्त नहीं हो पाती हैं। मुझे अपने बैंक खाता में मेरे फोन नंबर_____(फोन नंबर लिखें) को रजिस्टर कराना हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाता में मेरे फोन नंबर को रजिस्टर कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
खाता संख्या –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर जुड़वाने के लिए एप्लीकेशन लिखते इन बातों का रखे ध्यान
- बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय विषय जरूर लिखें।
- आप अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखें।
- बैंक अकाउंट में आप अपने जो मोबाईल नंबर लिंक कराना चाहते है उसे लिखें।
- आवेदन पत्र हमेशा संक्षिप्त शब्दों में लिखने का प्रयास करें।
- आवेदन पत्र का समाप्ति सादर, धन्यवाद जैसे शब्दों के साथ करें।
- बैंक में एप्लीकेशन लिखते समय आपको व्याकरण संबंधी गलती करने से बचना चाहिए।
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कराना क्यों जरूरी हैं ?
बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कराने के अनेक फायदे हैं। अगर आपके भी बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर रजिस्टर है तो आप घर बैठे ही बिना बैंक ब्रांच में गए बगैर ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। बैंक के द्वारा भेजे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण जानकारी मोबाईल पर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ बैंक खाता में मोबाईल नंबर जुड़े होने पर आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बैंक अकाउंट में फोन नंबर रजिस्टर्ड होने पर हम फोनपे और गूगल पे यूपीआई आईडी आसानी से बना सकते हैं। इतने सारे फायदे को देखते हुए हमारे को अपने बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक जरूर कराना चाहिए।
अन्य सम्बन्धित लेख –