बैंक खाता में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

बैंक अकाउंट ओपन करवाते समय आपके भी नाम के स्पेलिंग में गलती हो गई हैं। इस कारण आप बैंक अकाउंट में दर्ज नाम में सुधार कराना चाहते हैं। बैंक अकाउंट में नाम में सुधार कराने या नाम चेंज कराने के लिए आपको बैंक में एक Bank Account Name Change Application लिखकर बैंक ब्रांच में देना होता हैं। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट में दर्ज नाम में सुधार करा सकते हैं।

Bank Account Name Change Application

बैंक अकाउंट नाम या सरनेम आदि में गलती होने पर आप अपनी बैंक ब्रांच में जाने के बाद एक आवेदन पत्र लिखकर अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज नाम के अनुसार अपने नाम को अपने बैंक अकाउंट में करवा सकते हैं। आपको आगे हम बैंक खाता में नाम सुधार कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना बता रहे हैं।

बैंक पासबुक में नाम सुधार करने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी में ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक ब्रांच का नाम लिखें)

विषय – बैंक अकाउंट में नाम सुधार कराने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। आपके बैंक शाखा में मेरा बचत खाता हैं। जिसका खाता संख्या______(बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। मेरे बैंक खाता में दर्ज मेरे नाम में त्रुटि हैं। बैंक खाता पासबुक में मेरा नाम तिलोक कुमार (आप अपना नाम लिखें जो बैंक पासबुक में हैं) जबकि मेरा नाम मेरी दसवीं की मार्कशीट और अन्य सभी डॉक्युमेंट त्रिलोक कुमार (अपना सही नाम लिखें) हैं। आप मेरे बैंक खाता में मेरा नाम मेरे डॉक्यूमेंट के अनुसार कर दें।

केवाईसी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो-कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न की गई है।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाता में दर्ज मेरे नाम में सुधार करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

बैंक खाता संख्या –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

Application for Change Of Name in Bank Account

To,

The Bank Manager,

[Your Bank Name]

[Your Bank Address]

Date –

Subject – Request for Correction of Name.

Sir / Madam

I am writing to bring to your attention an error in my account details. I recently noticed that my name is misspelled in the bank records. My Correct Name is (Write Your Correct Name). but it is currently registered as (Write Incorrect Name) I kindly request you to rectify this mistake and update my name as soon as possible. I have attached the necessary documents, including my identification proof, to support the correction process.

Thank you for your attention to this matter. I look forward to your prompt action and a Confirmation of the Correction.

Yours Sincerely,

Name –

Address –

A/c No. –

Phone Number –

Signature –

बैंक अकाउंट पासबुक नाम में सुधार करने के लिए आप इस तरह से एप्लीकेशन लिखकर बैंक मैनेजर को दे सकते है और बैंक पासबुक में दर्ज गलत नाम में सुधार करा सकते हैं।

बैंक खाते में नाम सुधार कैसे कराएं ?

बैंक अकाउंट में नाम में गलती होने पर आप इसे आसानी से सही करवा सकते हैं। बैंक अकाउंट में गलत नाम को सुधार कराने की प्रोसेस इस प्रकार हैं –

  • बैंक खाते में नाम सुधार/चेंज कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाना है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाता में नाम सुधार कराने के लिए आवेदन पत्र लिखना हैं।
  • आप आवेदन पत्र में आप अपना सही नाम (हिन्दी और अंग्रेजी में लिखें) जो आप अपने बैंक अकाउंट में कराना चाहते हैं।
  • इसके साथ ही आपको आवेदन पत्र के साथ अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि की फोटो कॉपी को अटैच कर देना हैं।
  • आवेदन पत्र और सम्बन्धित दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ बैंक ब्रांच में जमा करवा दें।

इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आपके गलत नाम में सुधार करके आपके केवाईसी डॉक्युमेंट के अनुसार आपका नाम कर दिया जाएगा।

अन्य लेख –

बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिखें ?
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिखना सीखें ?

Leave a Comment