अपने बैंक अकाउंट में आप अपने हस्ताक्षर बदलने के लिए बैंक में आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। अगर आपने व्यक्तिगत कारणों के कारण अपने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया हैं। इस कारण आप अपने बैंक अकाउंट में दर्ज हस्ताक्षर को अपडेट यानि चेंज कराना चाहते हैं। बैंक अकाउंट में सिग्नेचर चेंज कराने के लिए आप अपने ब अंक ब्रांच में इस तरह से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

अपने बैंक अकाउंट से चेक या केश विडड्रॉल स्लिप आदि से लेनदेन करने के लिए आपके हस्ताक्षर और आपके बैंक अकाउंट रिकॉर्ड में दर्ज आपके हस्ताक्षर का मिलान होना जरूरी हैं। नीचे हम आपको बैंक अकाउंट में सिग्नेचर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन का हिंदी में फॉर्मेट बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Bank Account Signature Change Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का पूरा पता)
दिनाँक –
विषय – बैंक अकाउंट में दर्ज हस्ताक्षर चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम_______हैं। मेरा बैंक ब्रांच में बचत खाता हैं। मेरा बैंक अकाउंट नंबर______हैं। मैंने हाल ही में कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से मेरे हस्ताक्षर को बदलकर नया हस्ताक्षर किया हैं। इस कारण मैं अपने बैंक अकाउंट में मेरा नया हस्ताक्षर अपडेट कराना चाहता हूँ।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
खाताधारक का नाम –
बैंक खाता संख्या –
पुराना हस्ताक्षर –
नया हस्ताक्षर –
मोबाईल नंबर –
आप अपने बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर चेंज कराने के लिए इस तरह से बैंक में आवेदन पत्र लिखकर दें सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बैंक से नया पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक खाते में हस्ताक्षर चेंज कैसे कराएं ?
अपने बैंक खाता में पुराना हस्ताक्षर चेंज कराने के बाद नया हस्ताक्षर अपडेट कराना चाहते है तो आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना हैं। इसके बाद आपको एक आवेदन पत्र लिखना हैं। या आपको बैंक से बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर चेंज कराने का फॉर्म भी मिल जाएगा।
आपको फॉर्म को प्राप्त करने के बाद फॉर्म में अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित सभी जानकारी को भरना हैं। इसके बाद आपको अपने पुराने हस्ताक्षर और नया हस्ताक्षर फॉर्म पर करने के बाद इस फॉर्म को आवश्यक डॉक्युमेंट जैसे आधार कार्ड आदि की फोटो कॉपी के साथ अपने बैंक की ब्रांच में जमा करवा देना हैं। इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर को चेंज कर दिया जाएगा।