बैंक मैनेजर को हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आज के समय में लगभग सभी के पास में किसी न किसी बैंक में बैंक खाता जरूर मिल जाता हैं। आपके पास भी बैंक अकाउंट है और आप अपने अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कराने, अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक करवाने के आदि कार्यों के लिए अपने बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। आज आपको हम बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें की जानकारी देने वाले हैं।

bank manager ko application kaise likhe

किसी भी बैंक के मैनेजर को हिंदी या अंग्रेजी में आवेदन पत्र लिखना बहुत आसान काम हैं। आप अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित जिस भी कार्य के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना चाह रहे हैं। नीचे बताएं फॉर्मेट को पढ़कर आप आसानी से खुद से बैंक में एप्लीकेशन लिख पाएंगे।

Application for Bank Manager in Hindi

बैंक मैनेजर महोदय को हमारे को अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित निम्न कार्यों को कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता हैं –

  • अपने बैंक खाता में नाम सुधार या नाम की स्पेलिंग गलती में सुधार कर लिए
  • बैंक खाता में नया पता (Address) अपडेट करने हेतु
  • बैंक अकाउंट में फोन नंबर लिंक कराने या चेंज कराने के लिए
  • अपबे बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट (Account Statement) लेने के लिए
  • नई चेक बुक के लिए आवेदन करने के लिए
  • नया एटीएम (Debit Card) अप्लाई करने हेतु
  • बंद बैंक अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए
  • अपने बैंक खाता में आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र लिखना
  • बैंक अकाउंट को किसी दूसरे बैंक ब्रांच में ट्रांसफर कराने के लिए
  • बैंक खाता को बंद कराने के लिए आदि।

ऊपर बताएं बैंक अकाउंट से सम्बन्धित कार्यों के लिए हमारे को अपने बैंक के मैनेजर को आवेदन पत्र लिखना पड़ता हैं।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं – स्टेप बाय स्टेप समझे ?

किसी भी बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इसे हम कुल 7 स्टेप में समझने वाले हैं। आप भी इन सभी स्टेप को फॉलो करते है तो खुद से आसानी से बैंक मैनेजर को हिन्दी में एप्लीकेशन लिख सकेंगे।

bank manager ko application kaise likhte hai

स्टेप-1. बैंक मैनजर को आवेदन पत्र लिखने की शुरुआत हमेशा अभिवादन के साथ करें। जैसे हम किसी से मिलते है तो हम सबसे पहले नमस्कार या प्रणाम करते हैं।

जैसे – सबसे पहले हमा सेवा में, लिखते हैं इसके बाद शाखा प्रबंधक महोदय, और पूरा पता लिखते हैं।

स्टेप-2. दिनाँक (Date) बैंक मैनेजर को आप जिस दिनाँक को आवेदन पत्र लिख रहे है। आपको उस दिन की दिनाँक को लिखना हैं।

स्टेप-3. आवेदन पत्र (Application) आप जिस बैंक कार्य हेतु लिख रहे है। उसे संक्षिप्त में विषय में लिखना हैं।

जैसे अगर आपके बैंक पससबुक में नाम में गलती है आप अपने नाम में सुधार कराना चाहते है तो आपको विषय में लिखना है – बैंक अकाउंट में नाम में सुधार कराने हेतु आवेदन पत्र।

स्टेप-4. विषय को लिखने के बाद आप महोदय, आदरणीय, मान्यवर आदि का उपयोग करके आवेदन पत्र में आगे बढ़े।

स्टेप-5. आप जिस कार्य हेतु आवेदन पत्र लिख रहे हैं। उसे “सविनय निवेदन है” के साथ अच्छे और कम शब्दों में बताने का प्रयास करना हैं। आपका आवेदन पत्र लिखने का कारण पढ़ने वाले को आसानी से समझ में आना चाहिए। आवेदन पत्र लिखते समय व्याकरण मात्रा अशुद्धि करने से हमेशा बचे।

स्टेप-6. आवेदन पत्र लिखने के कारण को लिखने के बाद “सधन्यवाद” जरूर लिखें।

स्टेप-7. अब आपको आवेदन पत्र में – आपका विश्वासी, प्रार्थी, भवदीय के बाद आपका नाम, बैंक खाता संख्या, पता, संपर्क नंबर, हस्ताक्षर आदि करें।

इन 7 स्टेप को अगर आप फॉलो करते है तो आप बैंक मैनेजर को बैंक अकाउंट से सम्बन्धित किसी भी कार्य के लिए आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

ब्रांच का पता

विषय – बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर बदलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके बैंक का पिछले 6 साल से खाताधारक हूँ। आपको बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर______(बैंक खाता नंबर लिखें) हैं। यह आवेदन पत्र लिखने का कारण यह है की मुझे अपने बैंक खाता में अपने हस्ताक्षर को चेंज कराना हैं। मेरे खाता में जो मेरे हस्ताक्षर______(अभी आपके बैंक खाता में हस्ताक्षर है वो लिखें) है वो हिन्दी में दर्ज है। मैं अपने बैंक खाता में हस्ताक्षर_____(नया हस्ताक्षर लिखें) अंग्रेजी में कराना चाहता हूँ। मेरे केवाईसी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाता में पुराने हस्ताक्षर की जगह नया हस्ताक्षर अपडेट करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

बैंक खाता संख्या –

पूरा पता –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

How to Write Application to Bank Manager in English

To

The Manager

State bank of India

Branch Address

Date –

Subject – Application for Saving Bank Account Statement.

Sir,

I am Suraj Kumar, I have been maintaining a saving account in your reputed bank for last Five year. Sir, i need my last one year bank account statement urgently for business purpose.

I hope you will act promptly on this matter and provide me with my bank statement as soon as possible. I will be grateful to you for your kindness.

Thanking You,

Name –

Bank A/c No. –

Mobile Number –

Signature –

आप इस तरह से खुद से बिना किसी की मदद लिए बगैर ही इस तरह से बैंक मैनेजर को हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखकर बैंक में दे सकते हैं।

अन्य बैंक से सम्बन्धित लेख –

बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन लिखें ?
बंद बैंक खाता को वापिस चालू कराने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र लिखें ?

Leave a Comment