जब भी हम किसी भी बैंक में अपना नया सेविंग अकाउंट ओपन कराते है तो हमारे को बैंक अकाउंट पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक आदि की सुविधा मिलती हैं। बैंक अकाउंट ओपन कराने के बाद हमारे को बैंक अकाउंट की पासबुक तुरन्त दे दी जाती हैं। कही बार हम अपनी बैंक पासबुक को कही पर रखकर भूल जाने पर या पासबुक के कही पर खो जाने के कारण। अगर आप भी अपने बैंक से नई बैंक पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं।
अगर आप भी अपनी बैंक पासबुक के खो जाने के कारण परेशान हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बैंक पासबुक के खो जाने या गुम हो जाने पर नई बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें की जानकारी देने जा रहे हैं।
आपका किसी भी बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक आदि बैंक में अकाउंट है और आपके बैंक अकाउंट की पासबुक खो गई है तो आप अपने Bank Passbook Kho Jane Per Application लिखकर वापिस नया बैंक पासबुक ले सकते हैं।
बैंक पासबुक के खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें – फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का नाम, एड्रैस लिखें)
विषय – बैंक पासबुक के खो जाने पर आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या_____(अपने अकाउंट नंबर लिखें) हैं। कल बैंक से घर जाते समय मेरी बैंक पासबुक खो पर गिर गई। मैंने बैंक पासबुक को ढूँढने का बहुत प्रयास किया। लेकिन मुझे मेरी बैंक पासबुक वापिस नहीं मिली। बैंक पासबुक के खो जाने के कारण में अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन नहीं कर पा रहा हूँ। इस कारण मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे मेरे बैंक अकाउंट की नई बैंक पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक अकाउंट नंबर –
पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
एसबीआई बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बैंक में है और आपकी बैंक अकाउंट पासबुक कही पर खो जाने या गुम हो जाने पर आप इस तरह से एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक मैनेजर को दे सकते हैं और नई पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
जयपुर (राजस्थान)
विषय – बैंक पासबुक के गुम हो जाने के कारण आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं राधेश्याम आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा सेविंग बैंक अकाउंट नंबर XXXXX हैं। दो दिन पहले मेरी बैंक अकाउंट पासबुक कही पर खो गई हैं। मैंने पासबुक को ढूँढने का बहुत प्रयास किया लेकिन मुझे पासबुक वापिस नहीं मिली। मेरी बैंक अकाउंट पासबुक के खो जाने से में अपने बैंक अकाउंट में लेनदेन करने मे असमर्थ हूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे मेरे बैंक अकाउंट की नई पासबुक जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक अकाउंट नंबर –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
आपको अपने बैंक अकाउंट की नई पासबुक जारी कराने के लिए अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ जरूर लगाना हैं।
बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे ?
बैंक अकाउंट के पासबुक के खो जाने पर आपको अपने बैंक के मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिखना होता हैं। इसके साथ ही आपको आवेदन पत्र के साथ अपने आधार कार्ड की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी को भी अटैच कर देना हैं। अगर आपकी पासबुक कही पर खो गई या गुम हो गई है तो बैंक के द्वारा नई बैंक अकाउंट पासबुक जारी करने का कुछ चार्ज आपके बैंक अकाउंट से काटा जाएगा तो आपको एक नई बैंक पासबुक दे दी जाएगी।
पासबुक के फट जाने पर नई बैंक अकाउंट पासबुक का कितना रुपये लिया जाता हैं ?
बैंक अकाउंट पासबुक के फट जाने या खो जाने पर अगर आप नई बैंक अकाउंट पासबुक जारी कराते है तो बैंक के द्वारा आपसे लगभग 100 रुपये+जीएसटी चार्ज लिया जाता हैं। अगर आपकी बैंक अकाउंट पासबुक के पूरे पेज भर जाते है तो बैंक के द्वारा आपको फ्री में नई बैंक अकाउंट पासबुक दे दी जाती हैं।
सम्बन्धित लेख –