आपको भी लोन की जरूरत हैं। आप बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए बैंक में प्रार्थना-पत्र लिखकर देना चाहते हैं। लोन अनेक प्रकार के होते हैं जैसे Personal Loan, बिजनेस लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, वाहन लोन, गोल्ड लोन आदि। आप अपनी जरूरत के अनुसार बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे अगर आपका कोई बिजनेस हैं और आपको अपने बिजनेस को और बढ़ा करने के रुपये की जरूरत हैं तो आप बैंक से Business Loan लेकर अपने बिजनेस को और आगे तक ले जा सकते हैं। बहुत सारें लोगों को अपना खुद का खरीदने या मकान बनाने के लिए, मकान नवीनीकरण करने हेतु होम लोन लेने की जरूरत पड़ती हैं। होम लोन बैंको, फाइनेंशियल संस्थानों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) से प्राप्त किया जा सकता हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखते हैं। इसकी पूरी जानकारी देने जा रहें हैं। ताकि आप भी Loan लेने के लिए खुद से बैंक में आवेदन-पत्र लिखकर दे सकें।
How Write Bank Loan Application In Hindi
आपका कोई बिजनेस हैं और आप अपने बिजनेस को बढ़ा करने के लिए Business Loan लेना चाहते हैं तो आप बिजनेस लोन लेने के लिए बैंक में इस तरह से आवेदन पत्र लिख सकते हैं –
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(बैंक का नाम)
(बैंक ब्रांच का नाम)
विषय – बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदयजी,
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम________हैं। आपके बैंक में मेरा चालू खाता (Current Account) हैं। जिसका बैंक अकाउंट नंबर_______हैं। महोदय मेरा लकड़ी फर्नीचर का बिजनेस हैं। मुझे अपने इस बिजनेस को बढ़ा करने के लिए 5 लाख रुपये के बिजनेस लोन की जरूरत हैं। ताकि मैं अपने बिजनेस को और आगे ले जा सकूँ। पूर्व में मेरे द्वारा लिए गए सभी लोन की ईएमआई का समय पर भुगतान करने के कारण मेरा सिबिल स्कोर 850 हैं।
अत: श्रीमान से अनुरोध हैं की आप मुझे बिजनेस लोन देने की कृपा करें। जिससे मैं अपने बिजनेस को और आगे ले जा सकें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
मेरे बिजनेस की डिटेल्स और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की डिटेल्स इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न की गई हैं।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम –
बैंक खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
पता –
दिनाँक –
हस्ताक्षर –
आपके दोस्तों बैंक से लोन कैसे लेते हैं और बैंक से लोन लेने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Bank Se Loan Lene Ke Liye Application से संबंधित (FAQ)
बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ?
अगर आप बैंक जैसे एसबीआई बैंक, पीएनबी या बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं। आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट या बैंक ब्रांच में विजिट करने के बाद पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक का संबंधित अधिकारी आपके पर्सनल लोन आवेदन की जांच जैसे लोन योग्यता, डॉक्यूमेंट आदि की जांच करेगा। अगर आप पर्सनल लोन के लिए पात्र होंगे तो आपको पर्सनल लोन जारी कर दिया जाएगा।