अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर देना होता हैं। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आप दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। पहला तरीका ऑनलाइन नेटबैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट निकालना। दूसरा तरीका है अपने बैंक की ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन लिखकर अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना।
बैंक अकाउंट का 1 महिना 6 महिना 1 साल का अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ता हैं। बहुत सारे लोगों को अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता हैं। इसक कारण वे खुद से बैंक स्टेटमेंट लिख नहीं पाते हैं। इस कारण आज हम इस लेख में Bank Statement Application लिखकर बता रहे है। ताकि कोई भी बैंक से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक में आसानी से एप्लीकेशन लिखकर दे सके और अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकें।
इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(बैंक का पूरा नाम लिखें)
(बैंक ब्रांच का नाम लिखें)
दिनाँक –
विषय – बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता हैं जिसका खाता संख्या______(बैंक खाता संख्या लिखें) हैं। मुझे इनकम टैक्स भुगतान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 का अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत हैं।
अत: आप मुझे दिनाँक 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक मेरे बैंक खाता का अकाउंट स्टेटमेंट देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
बैंक खाता संख्या –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
Bank Statement Application in English
To,
The Branch Manager,
(Bank Name)
(Bank Branch Address)
Subject – Request for Bank Statement.
Respected Sir.
I have an account with your bank. I request you to Provide me with my bank account statement from the month of 1 april 2023 to 31 march 2024.
I have attached my account details including my account number. I shall be happy to help you process my request at the earliest.
thank you,
Yours Truly
Name –
A/c No. –
Mobile Number –
Signature –
Bank Statement Application Letter लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें ?
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र शाखा प्रबंधक महोदय से आरंभ करें।
- विषय में आपको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिखना हैं।
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आपको किस कार्य के लिए जरूरत है। आवेदन पत्र में जरूर लिखें।
- आपको कितने दिन, महीने, वर्ष का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत हैं। आवेदन पत्र में आपको दिनाँक जरूर लिखना चाहिए।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आपको व्याकरण संबंधी गलती करने से बचना चाहिए।
इस तरह से आप आसानी से खुद से किसी भी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक मैनेजर को Bank Statement Application in Hindi में लिख सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –