कही बार हमारे घर पर बिजली का उपभोग कम करने पर भी बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ जाता हैं। अगर आपका भी बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ गया है। इस कारण आप परेशान है तो आज हम आपको बिजली बिल अधिक आने पर बिजली विभाग में आवेदन पत्र कैसे लिखें के बारें मे बताने जा रहे हैं।
बहुत बार बिजली मीटर मे खराबी के कारण या बिजली बिल में गलत प्रिंटिंग हो जाने के कारण भी हमारे घर का बिजली का बिल अधिक आ जाता हैं। इस कारण आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने सम्बन्धित बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर बिजली बिल अधिक आने का उचित कारण पता कर सकते हैं और बिजली बिल में सुधार करवा सकते हैं।
अचानक बिजली का बिल अधिक आने का क्या कारण हो सकते हैं ?
बिजली का बिल अधिक आने के बहुत सारें कारण हो सकते हैं। जिनके के बारें मे हम आगे बात करने वाले हैं। आखिर हर बार से अचानक बिजली का बिल अधिक आने के क्या कारण हो सकते हैं।
बिजली मीटर का खराब हो जाना – कही बार हमारे बिजली का मीटर खराब हो जाने पर भी बिजली का बिल अधिक आ जाता हैं। अगर आपको भी लगता है की आपका बिजली का मीटर आप बिजली का उपभोग कर रहे है उससे अधिक रीडिंग दिखा रहा है तो आप बिजली विभाग मे आवेदन पत्र लिखकर खराब बिजली मीटर को चेंज करवा सकते हैं।
मीटर की डिस्प्ले खराब होना – कही बार बिजली मीटर को डिस्प्ले खराब हो जाने के कारण भी मीटर मे यूनिट सही नहीं दिखने के कारण मीटर रीडर के द्वारा गलती से गलत रीडिंग लिख लेने से भी गलती से बहुत ज्यादा बिजली बिल आ जाता हैं। अगर ऐसा आपके हुआ है तो आप बिजली मीटर की मोबाईल से फोटो खिचकर बिजली विभाग कार्यालय मे जाकर बिजली बिल में सुधार करवा सकते हैं।
बिजली बिल का दुबारा आ जाना – बिजली उपभोक्ता के साथ कही बार ऐसा भी होता है की बिजली के बिल का भुगतान करने के बाद भी गलती से नए बिजली बिल में वापिस जुड़कर आ जाता हैं। इस कारण भी बिजली का बिल अधिक आ जाता हैं। अगर आपका भी बिजली बिल चुकाने के बाद भी वापिस आ जाता है तो आप अपने बिजली विभाग के कार्यालय से बिजली मे आसानी से सुधार करा सकते हैं।
बिजली की खपत ज्यादा करने के कारण – गर्मी के दौरान कूलर, एसी, फ्रिज चलाने के कारण भी बिजली का ज्यादा उपयोग होने के कारण भी बिजली बिल ज्यादा आ जाता हैं। इसलिए बिजली बिल ज्यादा आने पर आप जरूर विचार करें की कही इस बार आपने कही बिजली की ज्यादा खपत तो नहीं की है इस कारण बिजली का बिल अधिक आया हैं।
बिजली का बिल ज्यादा आ गया है तो क्या करें ?
अगर आपका भी बिजली का बिल किसी गलती के कारण अधिक आया गया है तो आप अपने बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर एक आवेदन-पत्र लिखकर अपने बिजली के बिल को कम करवा सकते हैं।
हम आपको बिजली का बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में एप्लीकेशन कैसे लिखें का फॉर्मेट बता रहे हैं। ताकि आप भी अगर आपका भी बिजली बिल अधिक आ जाएं तो आसानी से एप्लीकेशन लिख सकें।
बिजली बिल ज्यादा आने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें – हिन्दी में ?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम लिखें)
(शहर, जिला, राज्य का नाम लिखें)
विषय – बिजली बिल ज्यादा आने के कारण आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम सीताराम हैं ( अपना नाम लिखें) मैं रामपुर (अपने गाँव का नाम लिखें) का निवासी हूँ। इस शिकायत पत्र के द्वारा आपको जानकारी देना चाहता हूँ की मेरा इस महिना का बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ गया हैं। यह किसी तकनीकी खराबी के कारण हो सकता हैं। क्योंकि मेरे घर पर लगे हुए बिजली के मीटर में अभी 200 यूनिट बिजली की खपत बता रहा हैं। जबकि इस महीने का मेरा बिजली का बिल जारी हुआ है उसमे 500 यूनिट छपकर आया हैं। इस कारण मेरा बिजली का बिल इस बार बहुत ज्यादा आ गया हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बिजली बिल में सुधार कराने की कृपा करें। ताकि में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के समय पर अपना बिजली का बिल जमा कर सकूँ।
सधन्यवाद !
नाम – सीताराम
उपभोक्ता नंबर –
पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
इस फॉर्मेट के अनुसार जब कभी भी आपका बिजली का बिल आपने बिजली उपभोग की है उससे ज्यादा आ जाता हैं तो आप इस तरह से एक शिकायत पत्र लिखकर अपने बिजली विभाग कार्यालय मे दे सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –
Bijli Bill Jyada Aane Per Application Kaise Likhe से सम्बन्धित (FAQ)
बिजली का बिल ज्यादा आ रहा हैं क्या करें ?
बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो आपको बिजली उपकरणों की जब जरूरत हो तब ही चलाना चाहिए। इसके साथ ही आपको 5 स्टार रेटिंग के ईलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को काम मे लेना चाहिए। इससे आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।
बिजली बिल में सुधार कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
अपने बिजली के बिल में सुधार कराने के लिए आप इस आर्टिकल मे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आसानी से अपने बिजली बिल मे सुधार करा सकते हैं।