बिजली बिल में नाम चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Join WhatsApp Channel

Join Now

Join Telegram Group

Join Now

आपके भी घर पर बिजली का कनेक्शन हैं। आप अपने बिजली कनेक्शन में किसी कारणवश अपने नाम को चेंज कराना चाहते हैं। जैसे अगर आपका बिजली कनेक्शन आपके पिताजी के नाम है और पिताजी की मृत्यु हो जाने के बाद आप बिजली कनेक्शन को अपने नाम कराने के लिए। परिवार के सदस्यों में अनबन हो जाने के कारण आप बिजली कनेक्शन को अपने नाम कराने के लिए बिजली कनेक्शन में नाम चेंज कराना चाहते हैं। आज हम आपको बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सिखाने जा रहे हैं।

Bijli Bill Me Name Badalne Ke Liye Application

बिजली बिल में नाम चेंज कराने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं। आप अपने बिजली विभाग के कार्यालय में एक आवेदन पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन में नाम चेंज करवा सकते हैं। अगर आपको बिजली बिल या बिजली कनेक्शन में नाम बदलवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता तो आप नीचे बताएं फॉर्मेट के अनुसार लिखक सकते हैं।

Bijli Bill Me Name Badalne Ke Liye Application लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता,

(बिजली विभाग/कंपनी का नाम)

(बिजली विभाग कार्यालय का पता)

दिनाँक –

विषय – बिजली बिल में नाम चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम) पुत्र श्री_______(पिताजी का नाम)_______(गाँव का नाम) का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से हमारे बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए आवेदन पत्र लिखा रहा हूँ। हमारा बिजली कनेक्शन नंबर____हैं। मेरे पिताजी का स्वर्गवास दिनाँक_____(पिताजी की मृत्यु की दिनाँक लिखें) को हो गया हैं। इस कारण मैं हमारे बिजली बिल में अपने पिताजी के नाम की जगह अपना नाम करवाना चाहता हूँ।

आवश्यक दस्तावेज – पिताजी का मृत्यु प्रमाण पत्र, मेरा आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, बिजली बिल को कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दी गई हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप हमारे बिजली बिल में मेरे पिताजी के नाम की जगह मेरे नाम करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी

नाम –

पता –

बिजली कनेक्शन नंबर –

संपर्क नंबर –

हस्ताक्षर –

बिजली बिल में नाम सुधार कराने के लिए एप्लीकेशन ?

आपके बिजली बिल में आपके नाम में गलती हैं। कही बार हमारे बिजली में हमारे नाम के स्पेलिंग या मात्रा में गलती होती हैं। अगर आपके भी नाम में गलती है तो आप एक बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर बिजली बिल में नाम सुधार करवा सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता

जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड

जोधपुर (राजस्थान)

विषय – बिजली बिल में नाम सुधार कराने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम जगदीश प्रसाद शर्मा (आप अपना नाम लिखें) हैं। मैं श्याम नगर (अपना पता लिखें) का निवासी हूँ। मेरा बिजली कनेक्शन नंबर______हैं। मेरे बिजली बिल में मेरा नाम जगदीश शर्मा है, जबकि मेरे सभी दस्तावेज में मेरा नाम जगदीश प्रसाद शर्मा हैं। आप मेरे बिजली बिल में मेरे नाम में संशोधन करके जगदीश प्रसाद शर्मा कर दें। मेरे आधार कार्ड और बिजली बिल को फोटो कॉपी को आवेदन-पत्र के साथ अटैच कर दिया गया हैं।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे बिजली बिल में मेरे नाम को सही करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

प्रार्थी

नाम –

बिजली कनेक्शन नंबर –

पूरा पता –

हस्ताक्षर करें –

दिनाँक –

बिजली बिल में नाम चेंज/सुधार कराने के लिए आप बिजली विभाग कार्यालय में इस तरह से आवेदन पत्र लिख सकते है और बिजली बिल में सुधार करवा सकते हैं।

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन-कौनसे हैं ?

बिजली बिल में नाम चेंज कराने के लिए या नाम बदलवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र आदि डॉक्युमेंट्सकी मदद से आप अपने बिजली के बिल में नाम को चेंज करवा सकते हैं।

बिजली कनेक्शन में नाम चेंज कैसे कराएं ?

अपने बिजली बिल या बिजली कनेक्शन में नाम चेंज कराने के लिए आपको अपने सम्बन्धित बिजली विभाग के कार्यालय में जाना हैं। इसके बाद आपको आवेदन-पत्र लिखना हैं। इसके साथ ही आप आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को जरूर लगाना हैं। आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन पत्र को आपको बिजली विभाग कार्यालय में जमा करवा देना हैं। इसके बाद आपके बिजली के कनेक्शन में आपका नाम चेंज कर दिया जाएगा।

सम्बन्धित लेख –

बिजली का पोल हटवाने के लिए बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें ?
बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र लिखें ?
खराब बिजली का मीटर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन ?
बिजली मीटर का लोड बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
खराब बिजली ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखें ?

Leave a Comment