आज के समय में बिजली सभी की आवश्यकता बन गई हैं। हमारे को लगभग सभी के घरों, दुकान, प्रतिष्ठान में बिजली का कनेक्शन देखने को मिल जाता हैं। लेकिन कही बार किसी कारण घर या दुकान में बिजली कनेक्शन का उपयोग नहीं होने के कारण हमारे को बिजली का कनेक्शन कटवाने जरूरत पड जाती हैं।
बिजली कनेक्शन का उपयोग नहीं होने पर बिजली कनेक्शन को कटवा लेना उचित रहता हैं। ताकि आपका बिजली बिल, स्थाई शुल्क आदि में अनावश्यक पैसा नहीं लगे। अगर आप भी अपना बिजली का कनेक्शन कटवाने के एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आज हम आपको बिजली कनेक्शन कटाने के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखना सिखाने वाले हैं।
बिजली कनेक्शन काटने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता महोदय,
(बिजली विभाग का नाम)
( बिजली विभाग का पता, जिला, राज्य का नाम लिखें)
विषय – बिजली कनेक्शन को बंद करने बाबत।
महोदय,
मेरा नाम_______(आपना नाम लिखें) हैं। मैं _____(एड्रेस लिखें) का निवासी हूँ। मेरा विधुत उपभोक्ता क्रमांक________(उपभोक्ता नंबर लिखें) हैं। आपके विधुत जोन के अंतगर्त मेरा घर का बिजली कनेक्शन हैं जिसे में विगत 5 वर्षों से इस्तेमाल करता आ रहा था और समय पर बिजली बिल का भुगतान करता आ रहा हूँ पर किसी कारणवश मुझे अब इस बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नहीं हैं। इस कारण में अपने इस बिजली कनेक्शन को बंद कराना चाहता हूँ। इस बिजली कनेक्शन से सम्बन्धित पिछले माह तक का बिल भरा हुआ है। मेरे इस बिजली कनेक्शन से सम्बन्धित दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
अत: श्रीमान से निवेदन है की मेरे इस बिजली कनेक्शन को बंद करने की प्रक्रिया को शुरू कर मेरे घर पर लगे बिजली मीटर उतार कर मेरे विधुत खाते में जमा सिक्योरिटी डिपॉजिट का समायोजन कर मुझे अंतिम बिल देने की कृपा करें। ताकि में अपने बिजली बिल को भर कर विधिवत तरीके से अपने बिजली कनेक्शन को बंद करा सकूँ।
सधन्यवाद
दिनाँक –
प्रार्थी
नाम –
मीटर नंबर –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
आप इस तरह से अपने बिजली विभाग के कार्यालय में एक एप्लीकेशन लिखकर अपने उपयोग में नहीं आ रहे है बिजली के कनेक्शन को आसानी से कटवा सकते हैं।
बिजली का कनेक्शन कटाने की जरूरत कब पड़ती हैं ?
अब हम देखते है की आखिर हमारे को बिजली कनेक्शन कटवाने यानि हटवाने की जरूरत क्यों पड़ती हैं –
- कही बार रोजगार की वजह से गाँव के मकान को छोड़कर शहर में बस जाने के कारण गाँव में बंद पडे मकान में बिजली का कोई उपयोग नहीं होने के कारण बिजली कनेक्शन का हटवा लेना उचित समझते हैं।
- अगर दुकान में बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है और लंबे समय से दुकान बंद है तो अनावश्यक आने वाले बिजली के बिल व स्थाई शुल्क से बचने के लिए बिजली का कनेक्शन कटाना।
- कुएं में अचानक पानी के खत्म हो जाने के बाद बिजली कनेक्शन का उपयोग नहीं होने से बिजली के कनेक्शन को कटवा लेना आदि बहुत सारे कारण होते है जिनकी वजह से हमारे को बिजली का कनेक्शन कटवाना पड़ता हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –
अगर आपके अभी तक बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए को लेकर कोई सवाल है टॉप आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।