आपके भी प्लाट या खेत में बिजली का पोल लगा हुआ हैं। इस कारण करंट लगने का खतरा बना रहता है तो आप अपने बिजली विभाग को एक आवेदन पत्र लिखकर बिजली के पोल को शिफ्टिंग करवा सकते हैं। अगर आपके घर के पास में या खेत,प्लॉट में बिजली का खंभा लगा हुआ है और आप इसे दूर शिफ्ट करना चाहते हैं।
कही बार बिजली का पोल हमारे खाली प्लाट में लगा होने के कारण हम प्लाट में निर्माण कार्य नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमारे को बिजली विभाग के सहायक अभियंता को बिजली पोल को शिफ्टिंग (दूर लगाने) कराने के लिए एक Bijli Ka Pole Hatwane Ke Liye Application लिखकर देना होता हैं। इसके बाद पोल को शिफ्ट करके थोड़ा दूर लगा दिया जाता हैं।
बिजली का पोल हटाने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम, पता लिखें)
विषय – बिजली का पोल हटवाने हेतु शिकायत पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम____(अपना नाम लिखें) हैं। मैं_________ (आपको अपना पता लिखना हैं) का निवासी हूँ। मेरे खाली पड़े प्लाट में एक बिजली का पोल लगा होने के कारण में अपने प्लाट में कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा हूँ।
अत: महोदय जी से नम्र निवेदन है की आप मेरे प्लाट से बिजली पोल को शिफ्टिंग कराने की कृपा करें। ताकि में अपने प्लाट में निर्माण कार्य चालू कर सकूँ। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
आप इस तरह से बिजली का पोल/खंभा हटवाने या शिफ्ट कराने के लिए बिजली विभाग में एक आवेदन पत्र लिखकर दे सकते है और बिजली पोल को प्लाट आदि से बाहर लगवा सकते हैं।
बिजली के खंभे को कैसे हटवाएं – क्या है प्रोसेस ?
बिजली को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए बिजली के तार के साथ ही बिजली पोल का सहारा लिया जाता है। ताकि बिजली को दूर के स्थानों तक आसानी सुरक्षित तरीके के द्वारा पहुँचाया जा सकें।
लेकिन कही बार बिजली का पोल प्लाट में आ जाने के कारण या मकान के बहुत नजदीक आ जाने से करंट आने का खतरा बने रहने से। बिजली पोल को थोड़ा दूर शिफ्ट कराना पड़ जाता हैं।
अगर आपके भी प्लाट में या मकान के बहुत नजदीक बिजली का पोल है तो आपको अपने सम्बन्धित बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर बिजली पोल को शिफ्ट कराने के लिए एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा।
इसके बाद अगर बिजली विभाग को लगेगा की इस बिजली पोल के कारण कोई हादसा या जनहानी हो सकती है तो उनके द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारी को भेजकर बिजली पोल को मकान या प्लाट से दूर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सम्बन्धित लेख –