बिजली मीटर का लोड बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

आप भी अपने घरेलू कनेक्शन, दुकान, प्रतिष्ठान, उधोग आदि पर लगे बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाना चाहते है तो आप अपने बिजली विभाग को Bijli Load Bdhane Ke Liye Application लिखकर आसानी से अपने बिजली मीटर के लोड को बढ़वा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में बिजली मीटर का लोड बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

bijli load bdhane ke liye application

जब हम नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करते है उस समय हमारे घर में कम बिजली के उपकरण होने के कारण हम उस के लोड के अनुसार किलोवाट Load के आवेदन कर देते हैं। लेकिन बाद में घर में बिजली उपकरण जैसे बिजली बल्ब, कूलर, पंखा, फ्रिज, एसी आदि बढ़ने के कारण Sanctioned Load (स्वीकृत विधुत भार) से Connected Load (कुल विधुत भार) ज्यादा हो जाता है। इस कारण हमारे को विधुत वितरण कंपनी के जुर्माने से बचने के लिए बिजली कनेक्शन के स्वीकृत लोड को बढ़ाने की जरूरत पड़ती हैं।

चलिए इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं। जैसे – आपके बिजली कनेक्शन का स्वीकृत भार (Sanctioned Load) 3 किलोवाट (KW) हैं। और मान लीजिए कभी आपके घर में 2 और नए कमरे बनते है और उनमें लगे हुए सभी विधुत उपकरणों का कुल लोड 2 किलोवाट बनता हैं। चाहे भले ही आपके दोनों नए बने हुए कमरे बंद रहते हो यानि उनमें विधुत की कोई खपत नहीं होती हो तब भी आपके घर का Connected Load (कुल विधुत भार) 5 किलोवाट (3किलोवाट+2किलोवाट) माना जाएगा। जबकि आपके बिजली कनेक्शन का स्वीकृत लोड 3 किलोवाट ही हैं।

Bijli Load Bdhane Ke Liye Application Kaise Likhe

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता,

(बिजली विभाग का नाम)

(बिजली विभाग कार्यालय का पता)

विषय – बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाने के संबंध में आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं______(अपना नाम लिखें)_______(शहर का नाम लिखें) का निवासी हूँ। मेरा बिजली कनेक्शन उपभोक्ता संख्या______(अपने उपभोक्ता नंबर लिखें) हैं। मेरे बिजली कनेक्शन का स्वीकृत लोड 2 किलोवाट हैं। परंतु अभी मेरे घर में बिजली के उपकरण ज्यादा होने के कारण बिजली का उपयोग स्वीकृत लोड से ज्यादा हो रहा हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बिजली कनेक्शन लोड को 2 किलोवाट से बढ़ाकर 3 किलोवाट करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम –

बिजली कनेक्शन नंबर –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

आप इस तरह से अपने बिजली कनेक्शन के लोड को बढ़ाने के लिए बिजली विभाग कार्यालय में आवेदन पत्र लिख सकते है और बिजली के लोड को आसनी से बढ़वा सकते हैं।

सम्बन्धित लेख –

बिजली बिल ज्यादा आने पर बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
खराब बिजली मीटर को चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बिजली विभाग को हिन्दी में आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
बिजली का पोल हटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
आपके दोस्तों अभी भी Bijli Load Bdhane Ke Liye Application कैसे लिखते है की लेकर किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

Leave a Comment