बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

कही बार ज्यादा बिजली आ जाने के कारण या मीटर में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण घर, दुकान आदि पर लगा हुआ बिजली का मीटर जल जाने के कारण खराब हो जाता हैं। अगर आपका भी बिजली मीटर जल जाने या किसी अन्य वजह के कारण खराब हो गया हैं। आप अपने खराब बिजली मीटर को चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं।

Bijli Meter Change Application

जब भी हमारे घर, दुकान, संस्थान में लगा हुआ बिजली मीटर खराब हो जाने के बाद बंद हो जाता हैं तो हमारे को तुरंत बिजली विभाग में एक आवेदन पत्र लिखकर खराब बिजली मीटर को चेंज करवाकर नया बिजली मीटर लगवा लेना चाहिए।

बिजली मीटर के खराब होने के मुख्य कारण ?

बिजली का मीटर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर बिजली मीटर खराब या बंद होने के यह कारण होते हैं।

  • अचानक ज्यादा बिजली आ जाने के कारण कही बार बिजली का मीटर जल जाता हैं।
  • बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण बिजली मीटर बंद हो जाना।
  • बिजली मीटर के अंदर पानी चल जाने के कारण भी कई बार बिजली मीटर खराब हो जाता हैं।
  • कही बार तकनीकी खराबी के कारण भी हम बिजली खर्च करते है। उससे कई ज्यादा बिजली खर्च दिखाने लग जाता हैं। ऐसी में भी हमारे को बिजली के मीटर को चेंज कराना पड़ता हैं।

अब हम बिजली मीटर चेंज कराने के लिए हिन्दी में एप्लीकेशन लिखना सीखते हैं। आपका भी बिजली का मीटर खराब हो गया है तो आप इस तरह से अपने सम्बन्धित बिजली विभाग कार्यालय मे एक आवेदन-पत्र लिखकर खराब बिजली मीटर को चेंज करा सकते हैं।

बिजली मीटर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी में ?

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता

(विधुत विभाग का नाम)

(एड्रैस लिखें)

विषय – बिजली मीटर चेंज कराने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामलाल (अपना नाम लिखें) हैं। मैं वार्ड नंबर_____(वार्ड नंबर लिखें) का निवासी हूँ। मेरा बिजली मीटर संख्या_______(मीटर नंबर लिखें) हैं। कल रात को मेरे बिजली मीटर में अचानक आग लग गई। (अपना मीटर खराब होने के कारण लिखे) इस कारण मेरा बिजली का मीटर जलने के कारण बंद हो गया हैं।

अत: आपसे अनुरोध है की आप मेरे खराब बिजली मीटर को चेंज कराके नया बिजली मीटर लगाने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम –

पता –

मोबाईल नंबर –

दिनाँक –

हस्ताक्षर –

इस तरह से जब भी आपका बिजली मीटर खराब हो जाता हैं तो आप अपने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को एक आवेदन पत्र लिखकर खराब बिजली मीटर को चेंज करवाकर नया बिजली मीटर लगवा सकते हैं।

सम्बन्धित लेख –

बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

Bijli Meter Change कराने को लेकर पूछे गए सवाल (FAQ)

खराब बिजली मीटर चेंज कितने दिन में हो जाता हैं ?

बिजली मीटर खराब होने के बाद जैसे ही आप खराब बिजली मीटर को चेंज कराने के लिए आवेदन पत्र लिखकर देते हैं। इसके बाद उसी दिन या एक दो दिन में बिजली विभाग के कर्मचारी आकर खराब बिजली मीटर को चेंज करके नया बिजली मीटर लगा देते हैं।

बंद या खराब बिजली मीटर को चेंज कराने का कितना रुपए लगता हैं ?

अपने बंद या खराब बिजली मीटर को चेंज कराने का शुल्क आप अपने बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर मालूम कर सकते हैं।

Leave a Comment