बिजली का नया पोल लगवाने के लिए अगर आप भी अपने बिजली विभाग मे आवेदन पत्र लिखकर देना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए हैं। हम आपको नया बिजली का कनेक्शन लेने के लिए या बिजली का खंभा दूर होने के कारण नया बिजली खंभा लगाने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखते है आपको विस्तार से बताएंगे।
आप भी बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते है लेकिन बिजली का पोल (खंभा) आपके घर से दूर हैं। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जब आप नया बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करते है तो बिजली विभाग के द्वारा आपके घर तक बिजली की सप्लाई को भेजने के लिए बिजली पोल को लगाया जाता हैं।
लेकिन अगर आपके घर से बिजली का पोल बहुत दूर है इस कारण बिजली के तार ज्यादा नीचे लटक रहे है या मोहल्ले, कॉलोनी में आंधी तूफान, वाहन की टक्कर आदि से बिजली का पोल टूट गया है तो आप बिजली विभाग को एक आवेदन पत्र लिखकर नया बिजली पोल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिजली का नया पोल लगाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता,
(बिजली विभाग का नाम)
(बिजली विभाग कार्यालय का पता)
विषय – बिजली का नया पोल लगाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम______(अपना नाम) हैं। मैं श्रीराम नगर वार्ड संख्या 5 (अपना पता लिखें) का निवासी हूँ। मेरे घर के पास एक बिजली का पोल लगा हुआ हैं। रात को तेज आंधी और बारिश आने की वजह से बिजली पोल नीचे झुक गया है। यह बिजली का पोल कभी भी टूटकर नीचे गिर सकता हैं। जिसके कारण कोई जनहानी हो सकती हैं।
अत: महोदय से निवेदन है की आप इस टूटे हुए बिजली पोल की जगह एक नया पोल लगाने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
बिजली का कनेक्शन लेने हेतु बिजली का खंभा लगवाने के लिए आवेदन पत्र
आप बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते है लेकिन बिजली का खंभा (पोल) आपके घर से दूर है तो आप बिजली का खंभा लगाने के लिए बिजली विभाग को इस तरह से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता,
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम, पता लिखें)
विषय – बिजली का खंभा लगवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
मैं सुंदरलाल (अपना नाम लिखें) गली नंबर 5 में रहता हूँ। मैं गली नंबर 5 में अपने खाली प्लॉट में अपना नया मकान बना रहा हूँ। इस लिए मुझे नया बिजली कनेक्शन की जरूरत हैं। लेकिन मेरे प्लॉट के आस पास कोई बिजली का पोल नहीं हैं। इसलिए मैं नया बिजली कनेक्शन नहीं ले पाना रहा हूँ।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे प्लॉट के पास नया बिजली का पोल लगाने की कृपा करें। ताकि में नया बिजली का कनेक्शन ले सकूँ। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम – सुंदरलाल
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
आप भी इस तरह से बिजली का नया पोल लगाने के लिए अपने सम्बन्धित बिजली विभाग को खुद से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –